शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बुलाई थी मीटिंग, आपस में ही भिड़ गई दो महिला नेता

Published : Jul 04, 2021, 04:27 PM IST
शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बुलाई थी मीटिंग, आपस में ही भिड़ गई दो महिला नेता

सार

मध्य प्रदेश में कांग्रेस, सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरने के लिए प्लान कर रही है। संगठन में लोकल स्तर पर आंदोलन का आदेश है। भिंड जिले में विरोघ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

भोपाल। कांग्रेस का अंतर्कलह शीर्ष से लोकल स्तर पर चरम पर है। केंद्रीय नेतृत्व में तो असंतोष उभरा ही हुआ था, लोकल लेवल पर भी कांग्रेसी एक दूसरे से भिड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड की है। यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में दो महिला नेता मंच पर भी आपस में भिड़ गईं।

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस, सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरने के लिए प्लान कर रही है। संगठन में लोकल स्तर पर आंदोलन का आदेश है। भिंड जिले में विरोघ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम में मंच पर दो कांग्रेसी नेत्रियां आपस में ही भिड़ गई। अब सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों का यह वीडियो उनकी फजीहत की वजह बना हुआ है। 

 

यह भी पढ़ेंः 

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज 150 मुस्लिम बुद्धिजीवियों से करेंगे मुलाकात, जनसंख्या नियंत्रण पर होगी चर्चा

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में प्रचंड जीत पर शाह बोलेः हर वर्ग के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा

वैक्सीन खरीद घोटाले में राष्ट्रपति के खिलाफ होगी जांचः भारत बायोटेक से अधिक कीमत पर सौदा का आरोप


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?