भोपाल के अस्पताल में संक्रमित महिला से वार्ड व्बॉय ने किया रेप, वेंटिलेटर पर पहुंची और हो गई मौत

Published : May 13, 2021, 12:35 PM ISTUpdated : May 13, 2021, 12:47 PM IST
भोपाल के अस्पताल में संक्रमित महिला से वार्ड व्बॉय ने किया रेप, वेंटिलेटर पर पहुंची और हो गई मौत

सार

आरोपी चैकअप के बहाने आया और महिला के प्राइवेट पार्ट्स की जांच करने लगा। महिला को बाथरुम में ले गया और छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। मरीज के मना करने के बाद भी वह अपनी हैवानियत को अंजाम देता रहा। हैरानी की बात यह है कि महिला की मौत ही हो गई, लेकिन परिवार को यह नहीं पता कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ था।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे यह पता चलता है कि महिलाओं के लिए तो अब कोविड सेंटर और अस्पताल भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। जहां एक वार्ड ब्वॉय ने कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप किया। दुखद बात यह है कि पीड़िता इस घटना के बाद    अचानक तबीयत खराब हो गई थी और वह वेंटिलेटर पर चली गईं। जिसके अगले दिन उसकी भी मौत हो गई।

परिवार को पता नहीं बेटी के साथ क्या हुआ था
दरअसल, यह शर्मनाक घटना पिछले महीने 6 अप्रैल को  भोपाल मेमोरियल अस्पताल (बीएमएचआरसी ) में हुई। महिला ने इस घटना के बाद इसकी जानकारी अस्पताल की नर्सों की दी थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। लेकिन पुलिस या अस्पताल ने इसकी सूचना युवती के परिवार को नहीं दी। इस हैवान का नाम संतोष है। निशातपुरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। 

पीड़िता से चैकअप के बाहने की हैवानियत
बता दें कि पिछले माह 4 अप्रैल को काजी कैंप की रहने वाली संकमित महिला की तबीयत खराब होने के बाद भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया था। एडमिट होने के दो दिन बाद यानि  6 अप्रैल की सुबह 4 बजे के आसपास कोविड वार्ड में एक वार्ड ब्वॉय चैकअप करने के बहाने आया। वह महिला के शरीर पर हाथ फेरने लगा। जब पीड़िता ने पूछा तो कहने लगा कि वह सैंपल लेने के लिए आया हुआ है। इसके बाद पीड़िता को बाथरूम में ले गया और कहने लगा कि अपने कपड़े उतारो और  प्राइवेट पार्ट्स में अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो वह बाहर आ गया।

पहले भी नर्स के साथ कर चुका है छेड़छाड़ 
आरोपी कुछ देर बाद फिर आया और बेड पर महिला के साथ छेड़छाड़ कर हरकत करने लगा। मरीज के मना करने के बाद भी वह अपनी हैवानियत को अंजाम देता रहा। शाम को जब नर्स कृष्णा बाई ड्यूटी आई तो पीड़िता ने इस मामले की जानकारी उसे दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। बता दें कि इससे पहले यह आरोपी अस्पताल की एक नर्स के साथ पहले भी छेड़छाड़ कर चुका है।

पुलिस ने भी नहीं निभाई जिम्मेदारी
मामला सामने आने के बाद मीडिया ने जब जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल से बात की तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया। कहने लगे कि पीपीई किट पहनकर बयान लेने के लिए गए थे। लेकिन महिला की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए बयान नहीं ले पाए। टीआई साहब से बात करेंगे कि महिला के परजिनों को इस बात की जानकारी दी है कि नहीं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल