
इंदौर (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोगों ने एक-दूसरे से दुरियां बनाई हुई हैं। वह चाहकर भी अपनों के बीच नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी दरिंदे हैं जो इस मौके का फायदा उठाकर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इंदौर से ऐसी ही एक मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने कोरोना संक्रमित होम क्वारेंटाइन युवती से पहले गैंगरेप किया फिर 50 हजार रुपए और दो मोबाइल लूटकर ले गए।
चाकू की नोक पर किया महिला से गैंगरेप
दरअसल, इंसानियत को कलंकित कर देने वाली यह घटना शहर के लसूड़िया थाना इलाके की पंचवटी कॉलोनी घटी। जहां कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही एक 37 साल की युवती घर में अकेली रह रही थी। इसी बात का फायदा उठाकर तीन बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुस थे। लेकिन यहां पहुंचते ही उनकी नियत बिगड़ गई और उन्होंने महिला के साथ चाकू की नौक पर हैवानियत को अंजाम दिया। दरिदों को अपनी मौत का भी डर नहीं लगा संक्रमित होने के बाद भी वह घटना को अंजाम देते रहे।
पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती
पीड़िता ने शहर के एएसपी राजेश रघुवंशी अपनी आपबीती सुनाई, महिला ने कहा कि गुरुवार रात तीन बजे तीन बदमाश घर में घुसे और मेरे बेड के पास आकर खड़े हो गए। उन्होंने अपने हाथों में चाकू, कटर और कैंची रखे हुए थे। जिसकी दम पर मुझसे पैसे की डिमांड की, मैंने घबराकर 50 हजार रुपए और दो मोबाइल दे दिए। लेकिन वह फिर भी नहीं गए, इसके बाद तीनों ने चाकू गर्दन पर रखकर मेरे साथ बलात्कार किया। कहने लगे अगर चिल्लाने की कोशिश की तो जान से मार देंगे।
हैवानियत करने वाले दो आरोपी नाबालिग
मामले की सूचना मिलते ही आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फौरन एक टीम का गठन किया। इसके बाद इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई है। जिसमें दो तो नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग है। दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।