
भोपाल. करोना का कहर और देश में लॉकडाउन हो जान के बाद कोई किसी से मुलाकात नहीं कर पा रहा है। इससे बचने के लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील की है। जिसका पालन आम लोगों के साथ राजनेता भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया टि्वटर पर किया है।
वीडियो शेयर कर साझा किया दर्द
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसलिए तो उन्होंने 26 मार्च को टि्वटर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने का दर्द साझा किया है।
ज्योतिरादित्य ने समर्थकों से की यह अपील
सिंधिया ने इस वीडियो में अपने समर्थकों और मध्य प्रदेश की जनता के लिए कहा- मैं कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आपको हो रही परेशानियों से अवगत हूँ। लेकिन प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नही आ पा रहा हूँ। आप आपना ख्याल रखिए और सरकार के आदेशों का पालन करिए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।