लॉकडाउन में छलका सिंधिया का दर्द, कहा-सोशल डिस्टेंसिंग के कारण आप से हूं दूर..नहीं तो मुलाकत कर लेता


 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टि्वटर पर अपने समर्थकों के एक वीडियो शेयर करते  हुए कहा- मैं कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आपको हो रही परेशानियों से अवगत हूँ। प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से आपसे दूर हू।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 10:57 AM IST


भोपाल. करोना का कहर और देश में लॉकडाउन हो जान के बाद कोई किसी से मुलाकात नहीं कर पा रहा है। इससे बचने के लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील की है। जिसका पालन आम लोगों के साथ राजनेता भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया टि्वटर पर किया है।      

वीडियो शेयर कर साझा किया दर्द
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसलिए तो उन्होंने 26 मार्च को टि्वटर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने का दर्द साझा किया है। 

Latest Videos

ज्योतिरादित्य ने समर्थकों से की यह अपील
 सिंधिया ने इस वीडियो में अपने  समर्थकों  और मध्य प्रदेश की जनता के लिए कहा- मैं कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आपको हो रही परेशानियों से अवगत हूँ। लेकिन प्रधानमंत्री  जी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता  की वजह से आप लोगों के बीच नही आ पा रहा हूँ। आप आपना ख्याल रखिए और सरकार के आदेशों का पालन करिए।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले