
छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश. आमतौर पर पुलिस कितना भी अच्छा काम कर ले, उसे लोगों से मान-सम्मान कम मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पुलिस अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाती। कुछ लोग अपवाद हो सकते हैं। यह मामला एक लूट की घटना से जुड़ा हुआ है। 70 साल की महिला को लिफ्ट देने के बहाने एक लुटेरे ने लूट लिया था। महिला से करीब 1 लाख रुपए के जेवर छीन लिए थे। लेकिन पुलिस ने CCTV और अन्य जरियों से लुटेरे को जल्द पकड़ लिया। जब महिला को उसके जेवर सौंपे गए, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने SP को गुलदस्ते देकर सम्मान किया। वहीं, थानेदार के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया, तो थानेदार अपने आंसू नहीं रोक पाए।
महिला को पटककर लूटा था..
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि मिश्रा कालोनी निवासी शकुंतला बाई पति देवकरण सोनी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गई थीं। जब वे बारात के साथ जा रही थीं, तो रास्ते में थककर बैठ गईं। इस बीच वहां से एक लुटेरा निकला। महिला ने उसे भलामानुस समझकर लिफ्ट मांगी। आरोपी महिला को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया। वहां महिला को पटककर सारे जेवर लूट लिए। पुलिस ने तुरंत जांच-पड़ताल की और चांद निवासी अंसार(29) को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से महिला के लूटे गए जेवर और 8 हजार रुपए जब्त कर लिए। सोमवार को इस संबंध में पुलिस कान्फ्रेंस रखी गई थी। यहां बुजुर्ग महिला भी पहुंची थी। महिला ने जब थानेदार बलवंत कौरव के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया, तो वे भी भावुक हो गए और रो पड़े।
(एसपी को गुलदस्ता देकर सम्मानित करती महिला)
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।