2 पतियों की मौत के बाद की तीसरी शादी, चौथे से दिल लगा तो पति को मारकर की रूह कांपने वाली हरकत

Published : Nov 11, 2019, 12:34 PM IST
2 पतियों की मौत के बाद की तीसरी शादी, चौथे से दिल लगा तो पति को मारकर की रूह कांपने वाली हरकत

सार

आरोपी महिला चंपा की तीन शादिया हो चुकी हैं। इसके पहले उसके दोनों पतियों की मौत हो चुकी है। 10 साल पहले उसने मृतक से कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन उसके पड़ोसी से अवैध संबंध बन गए, जहां उसने प्रेमी के साथ मिलकर तीसरे पति की 8 नवंबर को हत्या कर दी।

शिवपुरी (मध्य प्रदेश). एक महिला को तीन शादियों के बाद भी प्यार का जुनून ऐसा चढ़ा कि वो अपने तीसरे पति के साथ बेवफाई करने लगी। फिर उसने सोचा उसकी इस करतूत का पता पति को न चले इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। 

हत्या से ज्यादा हुई इस बात की चर्चा
दरअसल, ये दिल दहला देने वाली वारदात 8 नवंबर के दिन शिवपुरी जिले में हुई है। इलाके में जब सनसनी फैल गई तब पुलिस को मुकेश का सिर कुचला शव मिला। लेकिन हत्या से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही थी कि लाश का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था।

दोनों ने कबूल किया अपना गुनाह
बता दें कि पुलिस की काफी खोजबीन करने के बाद पता चला की इस हत्या के पीछे किसी और नहीं बल्कि उसकी पत्नी चंपा और उसके प्रेमी कल्लू उर्फ मुबारक खान ने की है। दोनों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने बाद में अपना गुनाह कबूल कर लिया। युवती ने बताया कि उसका पति उसके साथ अक्सर शराब पीकर आता था और मेरे साथ मारपीट करता था।

तीन शादियां कर चुकी थी आरोपी महिला
आरोपी महिला चंपा ने करीब 10-12 साल पहले मुकेश जाटव से कोर्ट मैरेज की थी। लेकिन उसके बाद में कल्लू उर्फ मुबारक खान से अवैध संबंध बन गए। बता दें कि चंपा ने इससे पहले दो शादिया और हो चुकी हैं। जहां उसके दोनों पतियों की मौत हो चुकी है। 10 साल पहले महिला के दूसरी पति की लाश भी इसी तरह पुलिस को मिली थी। लेकिन उसकी हत्या का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। अब पुलिस दोनों मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।

ऐसी की गई थी हत्या..
आरोपी युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मुकेश को चंपा के कहने पर शिवपुरी के मानस भवन के पास लेकर गया था। वहां उसने अपने एक दोस्त छोटू और बेटे रजक को फोन कर बुलाया। जहां तीनों ने मिलकर मुकेश की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और फिर उसका  प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे