मप्रः दलित ने खाना क्या छू लिया, नाराज लोगों ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि फरार हुए आरोपी सोनी और पाल के खिलाफ हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2020 3:20 AM IST / Updated: Dec 10 2020, 11:37 AM IST

छतरपुर (Madhya Pradesh)। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो दिन पहले एक पार्टी में दलित के खाना छू लेने से नाराज लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए हैं। यह घटना भोपाल से करीब 450 किमी दूर छतरपुर जिले के किशनपुर की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला
किशनपुर गांव में एक पार्टी का आयोजन था। वहां आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने पार्टी के बाद दलित युवक को सफाई करने के लिए बुलाया। इसी दौरान उन लोगों ने दलित युवक देवराज अनुरागी को खुद के लिए खाना निकालते हुए देख लिया। इससे नाराज होकरर भूरा सोनी और संतोष पाल उसे डंडे से मारने लगे। देवराज को इतना मारा कि उसकी जान चली गई।

वारदात के बाद आरोपी फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि फरार हुए आरोपी सोनी और पाल के खिलाफ हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Share this article
click me!