पिता के खिलाफ FIR कराने पहुंची बेटी, पिटाई का वीडियो देख पुलिस के भी उड़े होश, कहा- पापा इंसान नहीं जल्लाद हैं

बेटी ने जो वीडियो पुलिस वालों को दिखाया है। उसमें पिता, युवती की मां के चेहरे पर लाल पर मुक्के मार मार रहा है। ये घटना जिले के बंडा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है।

सागर (मध्यप्रदेश). मध्यप्रदेश के सागर जिले में 19 साल की एक युवती अपने ही पिता के खिलाफ थाने पहुंचे गई। बेटी ने पिता का एक वीडियो पुलिसकर्मियों को दिखाया और फिर FIR दर्ज करवाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, वीडियो में युवती के पिता, उसकी मां को बुरी तरह से पीट रहे हैं। पिता द्वारा पिटाई का वीडियो बनाकर बेटी ने पुलिसकर्मियों को दिखाया है। 

बेटी ने जो वीडियो पुलिस वालों को दिखाया है। उसमें पिता, युवती की मां के चेहरे पर लाल पर मुक्के मार मार रहा है। ये घटना जिले के बंडा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है। लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। पति और पत्नी के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ है। पति अपने घर की जमीन बेचना चाहता है लेकिन पत्नी जमीन बेचने के खिलाफ है। जिससे नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की है। 

Latest Videos

मामले में पुलिस ने बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाले प्रदीप जैन अपने ही मकान में कपड़ों की दुकान चलाते हैं। पति-पत्नी दोनों ही दुकान में बैठते हैं। रविवार को दोनों साथ में दुकान में बैठे थे। इस दौरान प्रदीप ने अपने घर की जमीन बेचने की बात की। जिसका पत्नी ने विरोध किया। लेकिन थोड़ी देर बात विवाद बढ़ गया और प्रदीप ने गुस्से में पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। मां को पीटता देख बेटी ने बचाने की गुहार लगाई लेकिन पिता ने उसकी एक नहीं सुनी। 

प्रदीप पत्नी के बाल पकड़कर लात-घूंसों से पीटता रहा। इसके बाद बेटी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और इसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई और अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक प्रदीप को गिरफ्तार नहीं किया है। बेटी ने पिता का वीडियो दिखाते हुए कहा कि मेरे पापा इंसान नहीं जल्लाद हैं, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दो।

इसे भी पढ़ें- नहीं देखा होगा चुनाव प्रचार का ऐसा तरीका, मध्यप्रदेश में वोट पाने के लिए देखें क्या-क्या कर रहे हैं कैंडिडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina