
देवास (dewas). मध्य प्रदेश के देवास में दिवाली के रात एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों के गैंग ने एक युवक की चाकूओं से गोदकर मौत की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात दिवाली की रात हुई, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर उनके घरों पर बुलडोजर चला तोड़ दिया। वहीं एक घायल को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
पेट्रोल पंप पर पी रहे थे सिगरेट, समझाने पर किया हमला
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवास जिले के भोपाल रोड पर जेतपुरा के पास सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर सोमवार की रात पांच लोग पेट्रोल भरवाने आए। जहां पर कार में फिलिंग करवाने के दौरान वे सिगरेट पीने लगे। जिस पर वहां पेट्रोल भर रहे कर्मचारी ने आरोपियों को ऐसा करने के लिए मना किया। जिस पर बदमाशों की उससे बहस हो गई। जिसके बाद उनमें झगड़ा होने लगा। इसके बाद गुस्साएं आरोपियों उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। वहीं अपने सहकर्मी की मदद करने आए कर्मचारी पर भी आरोपियों ने वार किए। बदमाशों के हमला करने के बाद जोजन सिंह राजपूत और राहुल सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।
लोगों ने विरोध करते हुए कार्यवाही करने की मांग की
चाकूओं से घायल होने की जानकारी वहां के लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पीड़ित जोजन सिंह को मृत घोषित कर दिया वहीं राहुल को गंभीर हालत के चलते बेहतर इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भोपाल हाइवे जाम कर दिया साथ ही बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बदमाशों के घरों पर चले बुलडोजर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। जिनकी पहचान समीर, फैजान, फिरोज, जफर और इरशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कार्यवाही करते हुए आरोपियों के द्वारा संचालित किए जा रहे एक भोजनालय को गिरा दिया गया है, क्योंकि वह अवैध रूप से बना था साथ ही बदमाशों के घरों पर भी बुधवार के दिन बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े- 60 रूपए की मैगी की इतनी खतरनाक कीमत चुकाई कैफे मालिक ने, 6 राउंड फायर कर बदमाश बोले- अगला नंबर तेरा..
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।