पीथमपुर की फार्मा कंपनी में चोरी करने घुसे 2 चोरों को सुरक्षा गार्ड्स ने लाठीयों से मार डाला, सभी गार्ड्स फरार

Published : Sep 30, 2020, 08:03 PM IST
पीथमपुर की फार्मा कंपनी में चोरी करने घुसे 2 चोरों को सुरक्षा गार्ड्स ने लाठीयों से मार डाला, सभी गार्ड्स फरार

सार

मध्यप्रदेश में धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने दो युवकों को बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। गार्ड्स को खबर मिली थी कि ये दोनों युवक अपने 5 साथियों के साथ कंपनी की फैक्ट्री में चोरी के लिए घुसे थे। इनमें से दो युवकों को गार्ड्स ने पकड़ लिया और लाठीयों से इतना पीट दिया कि दोनों की जान चली गई। घटना के तुरंत बाद कंपनी में तैनात सभी 6 गार्ड्स भाग निकले। अबतक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीथमपुर. मध्यप्रदेश में धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने दो युवकों को बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। गार्ड्स को खबर मिली थी कि ये दोनों युवक अपने 5 साथियों के साथ कंपनी की फैक्ट्री में चोरी के लिए घुसे थे। इनमें से दो युवकों को गार्ड्स ने पकड़ लिया और लाठीयों से इतना पीट दिया कि दोनों की जान चली गई। घटना के तुरंत बाद कंपनी में तैनात सभी 6 गार्ड्स भाग निकले। अबतक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बंद पड़ी है फार्मा कंपनी

पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बनी यह मिशन फार्मा दवाई कंपनी काफी समय से बंद है। यहां मंगलवार देर रात चोरी के लिए चोर घुसे थे। फैक्ट्री में 6 सुरक्षाकर्मी थे। चोरों की आहट मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें घेर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। 7 में से 5 चोर तो भाग निकले, लेकिन 23 साल का रोशन और 17 साल का एक और युवक सुरक्षाकर्मियों के हाथ लग गये। इसके बाद उन दोनों को गार्ड्स ने लाठी-डंडों से पीटकर  मार डाला। हालांकि स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। जांच में पुलिस को वह लाठी भी मिली है, जिससे युवकों को पीटा गया था। कंपनी के परिसर की झाड़ियों में पुलिस को दोनों युवकों के शव मिले।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं