शेरवानी पहन फेरे लेने पहुंचा दूल्हा तो दुश्मन बन गया दुल्हन पक्ष, कहा- धोती-कुर्ता में क्यों नहीं आए

दूल्हे ने बताया कि दुल्हन के परिवार के साथ उसका कोई विवाद नहीं था। दुल्हन के कुछ रिश्तेदार हमला करने वालों में शामिल थे। विवाद पोशाक को लेकर हुआ। मैं केवल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं जिन्होंने मारपीट की और पत्थर फेंके।
 

धार : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में दूल्हे की शेरवानी को लेकर ऐसा बवाल मचा कि घराती-बराती एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि घरातियों ने बरातियों की जमकर पिटाई कर दी। अब मामला पुलिस थाने में पहुंच गया है। पूरा मामला धामनोद थाना क्षेत्र का है। यहां के मांगबयड़ा गांव में एक बारात आई थी। दूल्हा शेरवानी पहने हुआ था। ये बात दुल्हन पक्ष को अच्छी नहीं लगी और विवाद शुरू हो गया। लड़की वाले जिद करने लगे कि दूल्हे को आदिवासी परंपरा के अनुसार धोती-कुर्ता पहनाया जाए। बस इसी को लेकर जमकर बवाल हुआ।

सात फेरों से पहले मारपीट
दरअसल, दूल्हा शेरवानी पहनकर सात फेरे लेने मंडप में पहुंचा। तभी दुल्हन की काकी झीग्गु बाई ने इसको लेकर घोर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा है कि धोती-कुर्ता पहनकर ही कुलदेवी के सामने फेरे लेते हैं। जिसके बाद कुर्ता-धोती पहनने की बात हुई लेकिन बाराती अड़ गए कि फेरे तो शेरवानी में ही होंगे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते दूल्हन पक्ष के लोगों ने ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिससे बाराती जान बचाकर वहां से भाग निकले। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए।

Latest Videos

मंडप से सीधे थाने पहुंचा दूल्हा
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायत सुन मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सुनील यदुवंशी ने मामला की जानकारी देते हुए कहा कि शेरवानी को लेकर विवाद हुआ है। अपनी-अपनी शिकायत लेकर दोनों पक्ष थाने भी आए। उनकी बात सुनने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें-एमपी की अनोखी लव स्टोरी : एक ही मंडप में तीन प्रेमिकाओं के साथ शादी, 15 साल तक लीव-इन में रहे, 6 बच्चे भी हुए

इसे भी पढ़ें-ननद ने की भाभी से शादी, रस्में निभाईं, मंडप में 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी