नवविवाहित बेटी से मोबाइल पर 5 मिनट से ज्यादा न करें बात,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

पारिवारिक विवाद समेत अन्य मामलों के निपटारे के लिए बनाई गई सेंट्रल सिंधी पंचायत में पांच सदस्य हैं। इनमें सीनियर एडवोकेट और मनोवैज्ञानिक काउंसलर शामिल हैं। समिति की कोशिश रहती है कि प्रकरण का निराकरण समाज के स्तर पर हो जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 10:06 AM IST

भोपाल (Madhya Pradesh) । शादी के बाद अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता है, जो बाद में परिवार से जुड़ जाता है और मामला पंचायत तक पहुंच जाता है। एक रिसर्च से में यह बात सामने आई है कि बात बढ़ने के पीछे मायके पक्ष की दखल और समझाइश होती है। जिसे गंभीरता से लेते सिंधी पंचायत ने अनोखा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत ने यह फैसला लिया गया है कि लड़की के मायके वालों को हिदायत दी जाए कि वे शादी के बाद कम से कम दो साल तक उसके जीवन में दखल न दें। लड़की से बात करनी ही हो तो पांच मिनट में हालचाल पूछकर फोन रख दें। लड़कियों को समझाइश दी गई है कि वे ससुराल की छोटी-मोटी बातों को मायके तक न पहुंचने दें।

इस कारण लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हिदायत इसलिए दी गई है कि सिंधी समाज में हर महीने 80 से ज्यादा केस पति-पत्नी के बीच विवाद के पहुंच रहे हैं। इनमें से कई दंपती की शादी हुए दो साल भी नहीं हुए हैं। पंचायत ने पड़ताल की तो पता चला कि मायके वालों का दखल इस विवाद की जड़ है। यह फैसला लोकस्तर पर गठित 28 सिंधी पंचायतों और सेंट्रल सिंधी पंचायत में पहुंचने वाले प्रकरणों की समीक्षा के बाद किया गया।

Latest Videos

इस नहीं ढल पाती बहू
सेंट्रल सिंधी पंचायत में पहुंचे 95 प्रतिशत प्रकरणों में देखने में आया कि मायके वालों के ज्यादा दखल के कारण नई नवेली बहू ससुराल के रहन-सहन में नहीं ढल पाती। लड़के के परिवार की एक ही शिकायत रहती है कि उनकी बहू पूरे समय मायके वाले के साथ फोन पर व्यस्त रहती है। रोकने पर दहेज प्रताड़ना की धमकी मिलती है।

पारिवारिक विवाद 
पारिवारिक विवाद समेत अन्य मामलों के निपटारे के लिए बनाई गई सेंट्रल सिंधी पंचायत में पांच सदस्य हैं। इनमें सीनियर एडवोकेट और मनोवैज्ञानिक काउंसलर शामिल हैं। समिति की कोशिश रहती है कि प्रकरण का निराकरण समाज के स्तर पर हो जाए। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi