मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने पहुंची महिला के सिर पर खून रोकने के लिए बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर लगा दिया।
मुरैना. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। जहां मुरैना जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक महिला के सिर पर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर चिपका दिया और ऊपर से एक पट्टी बांध दी। लेकिन जब जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ड्रेसिंग बदलनी शुरू की तो वह देखते ही हक्के-बक्के रह गए। क्योंकि कंडोम का रैपर लगाकर महिला की ड्रेसिंग की गई थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई हुई और स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय को हटा दिया गया।
खून रोकने के लिए बैंडेज की जगह लगा दिया कंडोम का रैपर
दरअसल, लापरवाही की हद पार कर देने वाली यह घटना मुरैना जिले की पोरसा कस्बे की है। जहां शनिवार को धर्मगढ़ गांव की रहने वाली रेशमा बाई के सिर पर गंभीर चोट आ जाने के कारण परिवार उसे लेकर पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे हुए थे। सिर में घाव हो गया और ब्लीडिंग हो रही थी। डॉ रविन्द्र राजपूत ने चेकअप करने के बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए मौजूद वार्ड बॉय अंतराम से पट्टी बांधने के लिए कह दिया। लेकिन वार्ड बॉय ने खून रोकने के लिए बैंडेज की जगह वहां पड़ा कंडोम का रैपर घाव पर लगा दिया। वहीं महिला को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
कंडोम रैपर देखते ही हैरान रह गए डॉक्टर
चौंकाने वाली घटना उस वक्त सामने आई, जब इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने महिला के सिर की पट्टी खोली। वह पट्टी खोलते ही हैरान रह गए। इसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि डॉक्टरों ने कंडोम रैपर हटाकर घाव को साफ किया। इसके बाद CMHO डॉ. राकेश शर्मा ने जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा-जांच के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही से घाव में इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे मामला और गंभीर हो जाता।
जिला कलेक्टर ने तुरंत लिया मामले पर एक्शन
वहीं जब मामला मीडिया में आया तो हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं घटना की खबर जिला कलेक्टर को लग गई। डीएम नरोत्तम भार्गव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा, “हम पता लगा रहे हैं कि क्या उसे सरकारी अस्पताल, एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया है।