एसपी ने बताया किस कारण से नर्मदा में गिरी थी बस, धार हादसे में हुई थी 12 लोगों की मौत

Published : Jul 22, 2022, 03:29 PM IST
एसपी ने बताया किस कारण से नर्मदा में गिरी थी बस, धार हादसे में हुई थी 12 लोगों की मौत

सार

खरगोन में जिला पुलिस अधीक्षक डीएस यादव ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति का बयान लिया गया है जो इस घटना का एक मात्र गवाह है। 18 जुलाई को एक बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। लेकिन धार के पास हादसा हो गया था।

भोपाल. मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के धामनोद खलघाट में एक यात्री बस नर्मदा नदी (Narmada River) में गिर गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की थी। इस मामले में एसपी ने बड़ी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया है कि हादसा उस समय हुआ जब बस ड्राइवर ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के लिए अपनी स्पीड बढ़ा दी थी। लेकिन वो स्पीड पर नियंत्रण नहीं रखा और बस पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई थी। इस बस में यात्रा करने वाले जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें से 7 महाराष्ट्र के, 4 राजस्थान के और एक यात्री इंदौर जिले का रहने वाला था। 

खरगोन में जिला पुलिस अधीक्षक डीएस यादव ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति का बयान लिया गया है जो इस घटना का एक मात्र गवाह है। वह व्यक्ति बस के पीछे मोटरसाइकिल में आ रहा था। पुलिस के अनुसार, उसने बताया कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ था। एसपी ने बताया कि इसी व्यक्ति ने बस के नदी में गिरने की जानकारी पुलिस को दी थी। एसपी ने कहा कि उनके बयान के आधार पर, जलगांव के अमलनेर निवासी मृतक चालक चंद्रकांत एकनाथ पाटिल (45) के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) को भी दुर्घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन करना है। 

इंदौर से निकली थी बस
दरअसल, 18 जुलाई को एक बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। लेकिन धार के पास हादसा हो गया था। हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई थी। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से बस दुर्घटना में मरने वालों को 2-2 लाख रुपये दिए दिए जाने की घोषणा की गई थी।

इसे भी पढ़ें- उफनती नदी, पुल पर था कई फीट पानी, मना करने के बाद भी नहीं माना बस ड्राइवर और बह गई कई जिंदगियां
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा