MP के दतिया में रिश्ते शर्मसार: मामा ने 9 साल की भांजी से रेप के बाद की हत्या, मौत का सीन देख पुलिस भी शॉक्ड

Published : May 10, 2022, 06:05 PM IST
MP के दतिया में रिश्ते शर्मसार: मामा ने 9 साल की भांजी से रेप के बाद की हत्या, मौत का सीन देख पुलिस भी शॉक्ड

सार

मध्य प्रदेश के दतिया से एक हैवानियत की हद पार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 26 साल के मामा 9 साल की भांजी के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर डाली।दरिंदे ने बच्ची को इतनी भयानक मौत दी कि मासूम के शव की हालत देख इलाके के लोग सहम गए।

दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने खून के रिश्तों को कलंकित किया है। यहां हैवान मामा ने पहले अपनी एक 9 साल की भांजी के साथ रेप किया। इतने में भी जब दरिंदे का मन नहीं भरा तो मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर डाली। इसके बाद  शव घर से करीब 100 मीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

26 साल के मामा 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या 
दरअसल, हैवानियत की यह घटना दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार को मासूम बच्ची का शव निर्वस्त्र हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभरीता से जांच करते हुए दो दिन बाद मंगलवार को इसका खुलासा किया। इस घटना को किसी और ने नहीं, बल्कि रिश्ते में लगने वाले 26 साल के मामा 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी थी।

मासूम माता-पिता के साथ आई थी शादी में और...
बता दें कि मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी। लेकिन इस समारोह में जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। खोजबीन के दौरान मासूम का शव विवाह वाली जगह से तीन किलोमीटर  झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीण वहां पहुंचे और बच्ची के शव की शिनाख्त कर उसके परिवार को इसकी सूचना दी।

बच्ची के शव की हालत देख हर कोई सहमा
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बच्ची के सिर और सीने पर पत्थरों के निशान मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दरिंदे ने गला दबाने के बाद मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर डाली। इतना ही नहीं मृतका के प्राइबेट पार्ट से खून भी निकलता दिखा। इससे साफ हो गया है कि दरिंदे ने पहले रेप किया और पकड़े जाने के डर से बच्ची की निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर