कचरे का ढेर और सुबह की कड़कड़ाहट वाली ठंड, उसमें बिना कपड़ों के ठिठुर रही थी एक 'देवी'

यह शर्मनाक तस्वीर उस मध्य प्रदेश की है, जहां 'बेटी बचाओ अभियान' बड़े जोर-शोर से चलता है। यह बच्ची कचरे के ढेर के पास पड़ी मिली है। बच्ची के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। वो ठंड से ठिठुरी पड़ी थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 11:18 AM IST / Updated: Nov 20 2019, 05:15 PM IST

रतलाम(मप्र). यह शर्मनाक तस्वीर मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की है। कचरे के ढेर के पास पड़ी मिली यह नवजात अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। क्योंकि उसे छोड़ा ही मरने के लिए गया था। बच्ची को बगैर कपड़े छोड़ा गया था। वो ठंड के मारे कांप रही थी। समीप खड़े कुत्ते उसे देखकर जोर-जोर से भौंक रहे थे।

बुधवार सुबह रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-5 पर सड़क किनारे कचरे के ढेर के पास एक शख्स ने इस बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उसने जाकर देखा तो बच्ची बिना कपड़ों के ठंड से ठिठुर रही थी। पास ही कुत्ते खड़े-खड़े भौंक रहे थे। उस भले मानुष ने तुरंत चाइल्ड लाइन को सूचना दी। चाइल्ड लाइन की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को उठाया। उसे एमसीएच स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत अभी ठीक नहीं है।

Latest Videos

अगर देर हो जाती, तो शायद बचा पाना संभव नहीं होता..
बच्ची को सबसे पहले देखने वाले महेंद्र जाजम ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उन्होंने कचरे के ढेर के पास बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उनकी सूचना पर चाइल्ड लाइन के टीम और रेलवे पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक मांगू सिंह यादव मौके पर पहुंचे। बच्ची को ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया। लेकिन कॉल सेंटर का फोन लगातार बिजी बताता रहा। इसके बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन के मेंबर मनोहर पाटीदार और आशीष देवड़ा बाइक पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्ची अंडर वेट है। उसका वजन 2 किलो है, जबकि यह ढाई से अधिक होना चाहिए था। बच्ची को ठंड में बगैर कपड़े छोड़ा गया था, इससे भी उसकी तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल, बच्ची की हालत स्थिर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल