इंदौर में लेडी डॉक्टर ने एनेस्थीसिया लेकर किया सुसाइड, सामने आई पॉकेट डायरी, लिखा- मौत का इमोशनल राज

Published : Jul 27, 2022, 01:36 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 05:08 PM IST
 इंदौर में लेडी डॉक्टर ने एनेस्थीसिया लेकर किया सुसाइड, सामने आई पॉकेट डायरी, लिखा- मौत का इमोशनल राज

सार

इंदौर एमवाय अस्पताल की जूनियर डॉक्टर अपूर्वा ने एनेस्थीसिया का ओवर डोज लेकर अपनी जान दे दी। अब मौत के 3 दिन बाद पुलिस को उनकी एक पॉकेट डायरी मिली है। इसमें लिखा, किसी से इतनी भी उम्मीद मत करो कि वह खरा नहीं उतर पाए।

इंदौर. तीन दिन पहले इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज से पीजी कर रहीं जूनियर लेडी डॉक्टर अपूर्वा ने सुसाइड कर लिया। मौत के 72 घंटे बाद इस केस में पुलिस को उनकी एक पॉकेट डायरी मिली है। जिसके एक पेज पर उन्होंने मरने के कुछ देर पहले अपना दर्द लिखा था। डायरी में अपूर्वा ने लिखा था, 'किसी से इतनी भी उम्मीद मत करो कि वह खरा नहीं उतर पाए। इसके अलावान माता, पिता, भाई और चाचू से माफी मांगते हुए लिखा- मैं सभी के भरोसे पर खरी नहीं उतर पाई। थक चुकी हूं और यह कदम उठा रही हूं'। बता दें कि अपूर्वा ने यह नोट इंग्लिश में लिखा है। पुलिस अब परिवार और डॉक्टर के दोस्तों से पूछताछ करने में जुट गई है।

भाई ने कहा-डयारी में लिखी हैंडराइटिंग दीदी की है...
मामले की जांच कर रहे टीआई तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस को जो पॉकेट डायरी मिली है, जिसमें अपूर्वा ने कुछ लाइने लिखी हैं। अपूर्वा के भाई ने हैंडराइटिंग की पुष्टि की है। जो लाइऩे लिखीं हैं उससे पता चलता है कि डॉक्टर किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी। जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है, वहीं डॉक्टर के मोबाइल की चैट और उनके सोशल मीडिया पेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही उनके साथ काम करने वाले और पढ़ाई कर रहे दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

ड्यूटी पर जाने की बजाय...बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी डॉक्टर
दरअसल, जूनियर डॉक्टर अपूर्वा मध्य प्रदेश के  सिवनी जिले की रहने वाली थी। एमजीएम मेडिकल कालेज से एनेस्थीसिया में पीजी कर रही थी। वह इंदौर के प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी। शनिवार रात डॉक्टर ने एनेस्थीसिया का ओवर डोज लेकर अपनी जान दे दी। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार रात 8 बजे अपूर्वा की इमरजेंसी में ड्यूटी थी। लेकिन वह नहीं पहुंची थी। इसके चलते उसके साथी उसे लगातार कॉल कर रहे थे, पर वह रिसीव नहीं कर रही थी। काफी देर हो जाने पर साथी हॉस्टल में पहुंचे, यहां अपूर्वा बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी।

अपूर्वा किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी
अपूर्वा ने इंदौर के जिस प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी, उसके कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने सुसाइड करने की वजह लिखने के साथ आई लव यू मम्मी-पापा लिखा है। अपूर्वा  के पिता सुदर्शन गुलानी जबलपुर में वकील हैं। वह खेती किसानी का काम करते हैं। छोटा भाई भी कॉलेज की पढ़ाई के साथ परिवार के काम में हाथ बंटाता है। परिवार के लोगों को यह नहीं पता है कि उनकी बेटी ने आखिर किस वजह से सुसाइड किया।पुलिस का कहना है कि अपूर्वा किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी। जिसके चलते उन्होंने संभवत: एनेस्थीसिया का ओवरडोज ले लिया।

यह भी पढ़ें-बिहार के इस शख्स ने 22 साल से नहीं नहाया: पत्नी-2 बेटों की मौत पर भी नहीं डाला पानी, जानिए क्यों ली प्रतिज्ञा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश