बीवी ने इतना ट्रॉर्चर किया की पति 2 बच्चों के साथ नदी में कूदा, माता-पिता की लड़ाई में मासूमों की मौत

Published : Jun 04, 2022, 01:47 PM IST
बीवी ने इतना ट्रॉर्चर किया की पति 2 बच्चों के साथ नदी में कूदा, माता-पिता की लड़ाई में मासूमों की मौत

सार

 मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। क्योंकि युवक ने अपनी बीवी की प्रताड़ना से दुखी होकर नर्मदा नदी में छलाग लगा दी। वह तो बच गया, लेकिन बच्चो नहीं बस सके।

नर्मदापुरम ( होशंगाबाद). मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को साथ लेकर नर्मदा पुल से नदी में छलांग लगा दी। इस घटना में पिता को तो गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन  2 साल के बेटे और 4 साल की बेटी के शव मिले। बताया जाता है कि युवक ने यह खतरनाक कदम पत्नी से हुए झगड़े के बाद उठाया है। पति-पत्नी दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एक दिन बाद इस हाल में मिले मासूमों के शव
दरअसल, यह दुखद घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। जहां सोहागपुर के गुदंरई गांव का रहने वाला राजेश अहिरवार अपनी पत्नी से झगड़ने के बाद बेटे सार्थक और 4 साल की बेटी ओमवती को साथ लेकर निकल गया। इसके बाद देर रात उसने आत्महत्या करने के लिए पुलिस से छलांग लगी दी। स्थानीय लोगों ने जब उसको कूदते हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। गोताखोरों ने युवक तो 1 घंटे बाद ही रेस्क्यू कर लिया, लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला। शनिवार सुबह 2 साल के बेटे और 4 साल की बेटी के शव ट्राइडेंट कंपनी के इंटकवेल के पास मिले।

बीवी से कहा था-अब मरने जा रहूं....
शुरूआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन भी राजेश ने घर से जाते हुए बीवी से कहा था कि तूने मेरी और मेरे बच्चों की जिदंगी बर्बाद कर दी है। हम तुझसे परेशान हो चुके हैं। इसलिए अब में अपने बच्चों के साथ सुसाइड करने जा रहा है। 

पति जिंदा बचा तो दर्ज हुआ हत्या का केस
मामले की खबर लगते ही मौके पर बुदनी एसडीएम, एसडीओपी, नर्मदापुरम एसडीएम वंदना जाट, एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान पहुंचे। टीआई विकास खींची ने बताया कि राजेश अहिरवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। क्योंकि उस पर दो बच्चों की हत्या का आरोप है। वहीं उसकी पत्नी से पूछताछ जारी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP के दो मजदूर दोस्तों की चमकी ऐसी किस्मत, पलभर में बन गए लखपति
जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य