हादसे में शिकार हुए बारात की कार उज्जैन शहर के वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले सुभाष के घर आ रही थी। जहां सुभाष अपनी तीन बेटियों की शादी एक साथ और एक ही मंडप से कर रहे थे। खुशी का माहौल था, महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। वहीं तीनों बहनें हाथों में मेहंदी लगाकर सज-धजकर बैठी थीं। एक हादसे ने सब मातम बिखेर दिया।
उज्जैन/कोटा. चंबल नदी हादसे ने दो परिवारों की खुशियों के बीच मातम बिखेर दिया है। जो कल तक बैंड-बाजे पर नाच रहे थे अव वह आंसू बहा रहे हैं। कैसे दुल्हा राजस्थान के चौथ का बरवाड़ा से बारत लेकर उज्जैन लेकर निकला और पहुंचने से पहले ही उनकी कार चंबल नदी में गिर गई। जिसमें दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। इधर दुल्हन के घरवाले बारात का इंतजार करते ही रह गए, लेकिन जब उनको हादसे की खबर सुनी तो बिलख-बिलखकर रोने लगे। माता-पिता ने सोचा भी नहीं था कि जिस बेटी का वह कुछ घंटों बाद कन्यादान करने वाले हैं, उसका फेरे से पहले ही सुहाग उजड़ जाएगा।
दुल्हन की चौखट पर आने से पहले ही दूल्हे की मौत
दरअसल, हादसे में शिकार हुए बारात की कार उज्जैन शहर के वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले सुभाष के घर आ रही थी। जहां सुभाष अपनी तीन बेटियों की शादी एक साथ और एक ही मंडप से कर रहे थे। खुशी का माहौल था, महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। वहीं तीनों बहनें हाथों में मेहंदी लगाकर सज-धजकर बैठी थीं। जिसमें से सबसे छोटी बेटी का दू्ल्हा अविनाश चौथ का बरवाड़ा से बारत लेकर आ रहा था। लेकिन उसकी दुल्हन की चौखट पर आने से पहले ही मौत हो गई।
मांग भरने से पहले ही उजड़ गया सुहाग
वहीं दुल्हन के चाचा चाचा संदीप क्लोसिया ने बिलखते हुए बताया कि उनकी भतीजी जया उर्फ गौरी की 6 महीने पहले अविनाश के साथ सगाई हुई थी। जया के अलावा उसकी दो और बहनों की भी सगाई हुई थी। हम लोग तीनों बेटियों की शादी एक साथ एक ही मंडप में करने जा रहे थे। रविवार शाम तीनों की शादी होनी थी, जया की बारात राजस्थान के कोटा दो की बारात एमपी के शयोपुर से आने वाली थी। लेकिन इस हादसे ने सब खत्म कर दिया। लाल जोड़े पहने बैठी मेरी तीनों भतीजी छाती पीट बिलख रही हैं। दुल्हन के चाचा संदीप क्लोसिया हादसे की खबर लगते ही कोटा के लिए रवाना हो गए हैं।
ऐसे चंबल नदी में जा गिरी दल्हे की कार
बता दें कि यह भयावह मंजर वाला हादसा शनिवार देर रात कोटा के नयापुरा पुलिया पास का बताया जा रहा है। जहां तेज रफ्तार में जा रही बारातियों से भरी एक कार चंबल नदी में जा गिरी। मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है। इसमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वाले सभी एक दूसरे के रिश्तेदार -परिवार और दूल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं।