
भोपाल. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली सिंधु बॉर्डर पर 20 दिन से आंदोलन जारी है। लेकिन अब किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए आरपार की लड़ाई शुरु कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश और देश के अन्नदाता के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित सभी कांग्रेस नेता उपवास रखेंगे।
पार्टी का छोटे से लेकर बड़ा नेता अब करेगा आंदोलन
दरअसल, मंगलवार को कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी और पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों की हक की लड़ाई के लिए अब कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी। इसके लिए पार्टी का छोटे से लेकर बड़ा नेता ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक उपवास रखेंगे। कब किस जिले में यह आंदोलन किया जाएगा जल्द ही यह बात बता दी जाएगी।
किसान लुट रहा, कारोबारी हो रहे अमीर
पीसी शर्मा और जीतू पटवारी ने कहा कि हर जिले में अब आंदोलन तेज किया जाएगा। ताकि हमारे किसानों को उनका अधिकार मिल सके। इसके अलावा अनाज खरीदी समर्थन मूल्य पर करने के लिए मजबूर करेंगे। पीसी शर्मा ने कहा कि अभी मंडियों में समर्थन मूल्य से नीचे दाम पर अनाज खरीदा जा रहा है। प्रदेश और देश का किसान लुट रहा है और कारोबारी अमीर हो रहे हैं।
कलनाथ ने शिवराज पर लगाए ये आरोप
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों की दो गुनी आय करने वाली सरकार ने आज किसान को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। बीजेपी पार्टी किसान विरोधी है, वह अमीरों को और अमीर कर रही है और किसान को लूट रही है। शिवराज सरकार ने हमारी शुरू की गई किसान कर्ज माफी योजना को बंद कर दिया है। प्रदेश की जनता उनको माफ नहीं करेगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।