क्षेत्र के विकास के लिए सांसद ने घटाया 32 kg वजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया था चैलेंज

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के चैलेंज के बाद सांसद ने अपने वजन घटाने के को लेकर उपक्रम शुरू किया और उसे कर दिखाया। दरअसल इसी साल जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर यह वादा किया था कि उज्जैन सांसद द्वारा घटाए प्रति किलो वजन पर 1000 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे।

उज्जैन(Madhya Pradesh). उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 32 किलो वजन कम कर लिया है। ये बात चौंकाने वाली जरूर है लेकिन है सौ फीसदी सही। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के चैलेंज के बाद सांसद ने अपने वजन घटाने के को लेकर उपक्रम शुरू किया और उसे कर दिखाया। दरअसल इसी साल जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर यह वादा किया था कि उज्जैन सांसद द्वारा घटाए प्रति किलो वजन पर 1000 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने दौरे के समय उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया को मंच से चुनौती दी थी कि सांसद के प्रति किलो वजन घटाने पर वह विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। अनिल फिरोजिया ने कहा, मैंने चुनौती स्वीकार की और करीब 32 किलो तक वजन घटा लिया।

Latest Videos

अभी कम करूंगा और वजन- फिरोजिया 
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में फिरोजिया ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च किया था। उस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझसे स्टेज पर कहा था कि प्रतिकिलो वजन घटाने पर मुझे उज्जैन में विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे। मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और 32 किलो तक वजन कम कर लिया है। मैं अभी और वजन घटाऊंगा और उनसे वादे के रूप में ज्यादा फंड जारी करने को कहूंगा। उन्होंने कहा, अगर मेरे वजन घटाने से उज्जैन के विकास के लिए ज्यादा बजट मिलता है तो मैं इसके लिए फिटनेस पर और ध्यान देने को तैयार हूं। 

इस तकनीक से कम किया वजन 
बातचीत के दौरान फिरोजिया ने इस बात पर भी चर्चा की कि उन्होंने कैसे इतना वजन घटाया। सांसद ने कहा, मैं सुबह 5.30 बजे जाग जाता हूं और फिर मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं। मॉर्निंग वॉक में रनिंग, एक्सरसाइज और योगा शामिल है। मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो करता हूं। मैं हल्का नाश्ता एवं लंच और डिनर में सलाद, हरी सब्जियां, मिक्स अनाज की एक रोटी शामिल होती है। कभी-कभी मैं गाजर का सूप और ड्राय फ्रूट्स भी खा लेता हूं।

2300 करोड़ की मिल गई मंजूरी 
सांसद अनिल फिजोरिया ने कहा, मैं वजन घटाने के बाद नितिन गडकरी से मिला और उन्हें इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए। अपने द्वारा किये आगे वायदे के मुताबिक उन्होंने उज्जैन के विकास के लिए 2300 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड