इस IAS के वीडियो ने सरकार में मचाई खलबली

Published : Jul 30, 2019, 12:30 PM ISTUpdated : Aug 04, 2019, 03:35 PM IST
इस IAS के वीडियो ने सरकार में मचाई खलबली

सार

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से  वायरल वीडियो में सामान्य प्रशासन विभाग (JDA)के अपर मुख्य सचिव पीसी मीणा एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं।

भोपाल. मध्य प्रदेश में पहली बार कोई सीनियर AIS अधिकारी सेक्स वीडियो के चलते सरकार की शर्मिंदगी का कारण बना है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से  वायरल वीडियो में सामान्य प्रशासन विभाग (JDA)के अपर मुख्य सचिव पीसी मीणा एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी वीडियो की पुष्टि होना बाकी है। लेकिन सरकार ने बदनामी के डर से उन्हें लूप लाइन में भेज दिया है।
 
यह भी पढ़ें 
फेसबुक पर आग की तरह फैली थी लड़की के बैग से कंडोम निकलने की बात!
 
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आया। सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने वायरल वीडियो के तथ्यों की शुरुआती जांच कराई थी। इसे बाद मीना को जीएडी से हटाकर आदिम जाति अनुसंधान संस्थान का संचालक बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल को सौंपा गया है।
 
1984 बैच के आईएएस अफसर पीसी मीणा छुट्टी पर चल रहे हैं। ट्रांसफर की भनक लगते ही उन्होंने 3 अगस्त तक छुट्टी बढ़ाने का आवेदन दिया है। उधर, आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने ट्वीट कर मीना के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है।
"

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले