शादी की तारीख तय होते ही सनकी आशिक ने रेप के बाद की लड़की की हत्या, रोड पर लाश रख रोते रहे घरवाले

Published : Feb 01, 2020, 08:15 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 08:16 PM IST
शादी की तारीख तय होते ही सनकी आशिक ने रेप के बाद की लड़की की हत्या,  रोड पर लाश रख रोते रहे घरवाले

सार

मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी युवक ने एक लड़की का बलात्कर करके उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

सागर. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी युवक ने एक लड़की का बलात्कर करके उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्तार  से बाहर है।

एक तरफा प्यार में पागल था आरोपी
दरअसल, यह हैरान कर देनी वाली वारदात बुधवार की भोपाल से लगभग 186 किलोमीटर दूर सागर जिले में सामने आई है। जहां आरोपी लड़की की शादी तह होने से नाराज था। जैसे ही युवती सौच के लिए बाहर गई तो उसने वारदात को अंजाम दे दिया। जानकारी के मुताबिक, युवक आए दिन लड़की को एक तरफा प्यार में परेशान करता था।

बेटी की लाश को सड़क पर रख रोते रहे घरवाले
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवती के शव को रास्ते में रखकर चक्का जाम किया। जैसे मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील