
खरगोन (मध्य प्रदेश). 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव कल समाप्त हो गया। भक्तों ने बड़ी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बप्पा का विसर्जन किया। लेकिन एमपी में एक जगह गणेशजी को विसर्जित करते समय ऐसा मामला सामने आया जिसकी वजह से एक युवती की जिंदगी बच गई। अगर लोग उस जगह प्रतिमा का विसर्जन नहीं करते तो शायद वो युवती जिंदा नहीं होती।
खटिया के जरिए लड़की को निकाला बाहर
दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में उस वक्त सामने आया जब कुछ लोग गणपित विसर्जन करने के लिए कुएं के पास पहुंचे थे। लोगों ने अंदर झांककर देखा तो वहां उन्हें एक लड़की दिखाई दी। पहले तो सब हैरान हुए कि यहां लड़की कैसे आ सकती है। फिर लोगों ने अवाज लगाई तो युवती भी चिल्लाने लगी। किसी तरह ग्रामीणों ने उसको खटिया के जरिए ऊपर लाए।
96 घंटे से कुएं में पड़ी थी लड़की
लड़की को निकलाने के बाद पता चला कि वो पिछले 96 घंटे यानि करीब 6 दिन से भूखी-प्यासी 40 फीट गहरे कुएं में पड़ी थी। लेकिन युवती ने अपने अंदर जीने के जज्बा को बरकरार रखा जिसकी बदौलत वो आज जिंदा है। युवती की उम्र 16 साल है। बताया जाता है कि वो रविवार के दिन अपने घर से निकली थी। गिरने की वजह से उसका एक पैर भी टूट गया है।
हिम्मत और जज्बे से जिंदा बची लड़की
लड़की का जज्बा तो देखो पैर टूटने और अंधेरा हो जाने के बात भी वह अपनी हिम्मत नहीं हारी। इतनी मूसलाधार बारिश हो जाने के बाद भी उसने अपने हौसलों को बनाया रखा। जब उसको बाहर निकाला तो वह कांप रही थी। फिलहाल उसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती की मां ने बताया कि वो शौच के लिए बाहर निकली थी। लेकिन वो 5 से 6 दिन हो जाने के बाद भी घर नहीं लौटी थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।