ग्वालियर में 4 पैरों वाली बच्ची ने लिया जन्म, कोई कह रहा चमत्कार तो कोई बता रहा देवी का अवतार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अद्भुत बच्ची ने जन्म लिया है। ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके चार पैर हैं।

Ujjwal Singh | Published : Dec 16, 2022 5:20 AM IST

ग्वालियर( Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अद्भुत बच्ची ने जन्म लिया है। ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके चार पैर हैं। ग्वालियर निवासी एक विवाहिता ने बच्ची को जन्म दिया है। खबर है कि ये अद्भुत बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है उसे एनआईसीयू में रखा गया है।सोशल मीडिया पर जब चार पैर वाली बच्ची की खबर आई तो तेजी से वायरल हो गई। अस्पताल में बच्ची को देखने के लिए लोग आने लगे। देखते ही देखते उसे देखने को भारी भीड़ लग गई।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कमला राजा अस्पताल के शिशु विभाग में चार पैर वाली अनोखी बच्ची का जन्म हुआ है। सिकंदर कंपू इलाके की रहने वाली आरती कुशवाहा ने इस बच्ची को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद बच्ची को न्यू बोर्न केयर यूनिट में रखा है। हांलाकि बच्ची पूरी तरह से ठीक है। जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची का परीक्षण किया गया है वो पूर्णतः स्वस्थ है लेकिन चार पैर होने की वजह से उसे केयर यूनिट में रखा गया है।

Latest Videos

लोग बच्ची को मान रहे देवी का अवतार
चार पैर वाली बच्ची को देखने पूरे शहर से लोगों का आना जाना लगा है। कोई इसे चमत्कारी बच्ची बता रहा है तो कोई इसे अवतारी मान रहा है। हांलाकि डॉक्टरों के मुताबिक मेडिकल भाषा में इसे “इशियोपेगस” कहा जाता है। अतिरिक्त भ्रूण के विकसित होने से लाखों में एक बच्चे में ये परेशानी होती है। बच्ची को देखने आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है।

ऐसे गर्भ में हो जाते हैं बच्चों में अतिरिक्त अंगों के विकास
कमला राजा अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है, जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है। इसमें गर्भ में पल रहे बच्चे में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है। एक लाख में से एक बच्चे को ये परेशानी होती है। अधीक्षक डॉ धाकड़ ने बताया कि ऐसे बच्चों को सर्जरी के जरिए नॉर्मल किया जाता है। इस बच्ची के दो अतिरिक्त पैर को सर्जरी कर निकाला जाएगा।

तीसरी बेटी के रूप में हुआ अद्भुत बच्ची का जन्म
अद्भुत बच्ची को जन्म देने वाली आरती की बहन ने बताया कि आरती को पहले से दो बेटियां हैं। अब तीसरी बेटी चार पैरों के साथ पैदा हुई है। आरती की आर्थिक हालात भी ऐसी नहीं है कि वो इस चार पैरों वाली बेटी की सर्जरी का खर्च उठा पाए। यही वजह है कि परिवार सरकार से मदद की आस लगा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता