अच्छी खबर: 1 जून से इंदौर की जनता को मिलेगी राहत, ऐसे शहर होगा अनलॉक..खुलेगा लॉकडाउन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा को लेकर गुरुवार को इंदौर पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहर में 21 मई से 31 मई तक  10 दिन का सख्त लॉकडाउन लागू करने का कहा था। इस दौरान उन्होंने 1 जून से अनलॉक की ओर इशारा भी किया। वहीं शुक्रवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि एक तारीख से कोरोना कर्फ्यू से निजात मिलने लगेगी। 

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2021 2:13 PM IST / Updated: May 21 2021, 07:45 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह से संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। जिसे देखते लग रहा है कि 1 जून से धीरे-धीरे  कोरोना कर्फ्यू  में ढील दी जा सकती है। वहीं इंदौर कलेक्टर  मनीष सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जोनवार संक्रमण की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन की पाबंदियों से रियायत मिलनी शुरू हो जाएंगी। बता दें कि एक दिन पहले सीएम शिवराज ने भी उज्जैन दौरे के दौरान कहा था कि उज्जैन संभाग के जिलों को अगले महीने खोला जाएगा।

हालात की समीक्षा करने के बाद होगा फैसला
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा को लेकर गुरुवार को इंदौर पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहर में 21 मई से 31 मई तक  10 दिन का सख्त लॉकडाउन लागू करने का कहा था। इस दौरान उन्होंने 1 जून से अनलॉक की ओर इशारा भी किया। वहीं शुक्रवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि फिलहाल कुछ दिनों का और पाबंदी रहेगी, लेकिन एक तारीख से कोरोना कर्फ्यू से निजात मिलने लगेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उससे पहले हालात की समीक्षा की जाएगी। जिसके बाद ही फैसला किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हो सकता शुरुआत में पहले की तरह इसका समय 12 बजे तक ही रहे।

प्लानिंग के साथ खुलेंगी दुकानें..बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन 
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि 28 मई तक लगाए गए कोविड कर्फ्यू के पश्चात सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ेगा इंदौर, प्रतिबंधों से नागरिकों को राहत प्रदान की जाएगी। जिन क्षेत्रों में संक्रमण के केस ज्यादा आएंगे वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। सबसे पहले कंस्ट्रक्शन सेक्टर को खोलने पर विचार चल रहा है। थोक के व्यापार को ढील देने की कोशिश रहेगी। रेस्टोरेंट में टेक अवे की सुविधा शुरू की जा सकती है। सभी दुकानों को खोलने की प्लानिंग रहेगी। 

इंदौर में लगातार कम हो रहे संक्रमित मरीज
बता दें कि मध्य प्रदेश और इंदौर के लिए राहत की खबर है कि लगातार संक्रमित मामलों में कमी आ रही है। इंदौर में पिछले 24 घंट के दौरान  937 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं इससे दोगुने 1735 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 9 प्रतिशत पर आ गई है। अभी एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है। 12 अप्रैल के बाद से 1 हजार से कम पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।

Share this article
click me!