गूगल के मैनेजर को बंधक बनाकर भोपाल में कराई जबरन शादी: फिर मांगे 50 लाख, पढ़िए शॉकिंग केस

Published : Oct 15, 2022, 06:37 PM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 06:39 PM IST
 गूगल के मैनेजर को बंधक बनाकर भोपाल में कराई जबरन शादी: फिर मांगे 50 लाख, पढ़िए शॉकिंग केस

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से विवाह को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां  गूगल कंपनी में मैनेजर ने उसकी जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि अब शादी की फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख की डिमांड की जा रही है।

भोपाल. बिहार से अक्सर पकड़ौआ विवाह की खबरें आती रहती हैं। जहां लड़के का अपहरण करके जबरन उससे अपनी बेटी की शादी करवा दी जाती है। अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भी एक ऐसा ही पकड़ऊ शादी का मामला सामने आया है। जहां गूगल कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात युवक की शादी करवा दी गई। युवक का आरोप है कि उसे नशीली दवा खिलाकर अपनी बेटी से विवाह करवाया गया है। लड़की के परिजन उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। जबकि लड़की के परिजनों का आरोप है कि शादी मर्जी से हुई है। लड़के ने दूसरी शादी कर ली है,इसिलए वह झूठे आरोप लगा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वायरल हुआ हाईप्रोफाइल मामला
दरअसल, यह मामला भोपाल के वैषाली नगर का है, जहां कमला नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ब्लैक मेलिंग धमकी व कमरे में बंद रखने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ लड़की के परिजनों का कहना है कि वह गलत आरोप लगा रहा है।  दोनों की मर्जी से शादी हुई है। बता दें कि पीड़ित युवक गूगल कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है, इसलिए मामला और ज्यादा हाईप्रोफाइल हो गया है।

दोनों ने एक साथ एक ही कॉलेज से की पढ़ाई 
बता दें कि गूगल कंपनी में बतौर मैनेजर गणेश शंकर भोपाल में कस्तूरबा नगर गोविंदपुरा के रहने वाले हैं। 35 साल के गणेश ने आईआईएम शिलांग से एमबीए साथ किया है। फिलहाल वह बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। पिछले महीने सिंतबर में उन्होंने  कमला नगर थाने में शिकायत में बताया था कि नेहरू नगर की रहने वाली एक लड़की उनके साथ कॉलेज में पढ़ती थी। वह उनके साथ विवाह करना चाहती थी। लेकिन मैंने और मेरे परिवार ने शादी करने से इंकार कर दिया था। तभी से लेकर अभी तक उस लड़की के परिवार के लोग उन्हें विवाह के लिए धमकाते थे। 

'दोनों करीब 7 साल तक लिव इन रिलेशन में भी रहे'
वहीं कमला नगर थाने के एसआई संजय सिंह के मुताबिक, लड़की ने भी गणेश के साथ आईआईएम शिलांग से एमबीए में पास आउट है। बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से अच्छी तरह जानते थे। कहा तो यहां तक जा रहा है कि वह आपस में प्यार भी करने लगे थे। 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों करीब 7 साल तक लिव इन रिलेशन में भी रहे हैं। लेकिन पढ़ाई के बाद दोनों की नौकरी लग गई और दोनों बेंगलुरु में जॉब करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने 2021 में कोर्ट मैरिज भी कर ली और घरवालों को इस बारे में नहीं बताया। 

गूगल मैनेजर बोला-मुझे शादी के लिए किडनैप किया
पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में  कहा कि लड़की ने एक बार उसे फोन कर घर पर मिलने के लिए बुलाया। मैंने मना किया तो वह बोली-बस एक बार मेरे घरवालों से मिल लो। लड़की ने कई बार फोन कर दबाव डाला तो गणेश शंकर एक बार उसके परिवार से मिलने को तैयार हो गए और 21 जून 2022 को भोपाल आ गए। जहां लड़की के घरवाले उसे लेने के लिए भोपाल एयरपोर्ट गए और घर ले आए। 
इसके बाद मुझे नेहरू नगर के फ्लैट में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। मुझसे जबरन अपनी बेटी की शादी करवाना चाहते थे। मना किया तो नशे की गोली खिला दी। मुझे मेरे साथ शादी की पूरी कोशिश की गई, लेकिन मुझे होश आ गया और मैं वहां से भाग निकला। पहले अस्पताल गया फिर पुलिस के पास शिकायत  दर्ज करवाई।

लड़की के घरवाले बोले-उसने कर रखी है दूसरी शादी
लड़की के घरवालों का कहना है कि गणेश झूठ बोला रहा है। उसने हमारी बेटी के साथ शादी करने के बाद बेंगलुरु में किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। क्योंकि वह कभी भी हमारी बेटी को बेंगलुरु नहीं ले गया। लेकिन हमने जब गणेश के सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो उसकी शादी की फोटो देखी। इसके बाद हम बेंगलुरुपहुंचे तोगणेश एक फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। साथ गई हमारी बेटी ने उससे   काफी मिन्नतें कीं, लेकिन गणेश ने उसे वहां से भगा दिया। फिर उसने बेंगलुरु में ही थाने में केस दर्ज करा दिया।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग है यह स्टोरी: एक कप कॉफी ने बर्बाद कर दी करोड़पति बिजनेसवुमन की लाइफ, बोली-अब मरना चाहती हूं

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी