गुना हिरण शिकार मामलाः तीसरा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, 4 की तलाश अब भी जारी

आज सुबह करीब 5.30 बजे पुलिस  तेजाजी चबूतरा के पास के एरिया को सीज करके आरोपी को सरेंडर करने कहा तो वह पुलिस पर फायर करने लगा सेल्फ डिफेंस में किए फायर में गई आरोपी की जान।

गुना. मध्यप्रदेश के गुना में शनिवार सुबह पुलिस ने हिरण का अवैध शिकार कर ले जा रहे शिकारियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी जिसमें 3 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। जिसके बाद सरकार ने सख्त तेवर अपनाते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा था। आज सुबह तीसरा अवैध शिकारी भी पुलिस एंकाउंटर में मारा गया है। तीसरे आरोपी के मोटरसाइकिल से राजस्थान भागने की सूचना मिली थी पांच हिरण और तीन पुलिसकर्मियों की जान लेने वाले शिकारियों में से अब तक तीन एनकाउंटर में मारे गए हैं। बाकी की तलाश जारी है और उन्हे भी जल्दी से जल्दी पकड़ लिया जाएगा। 

सरेंडर करने का बोला तो किया फायर
आज सुबह 5.30 बजे पुलिस ने नाकाबंदी कर तेजाजी चबूतरा के पास बाइक से राजस्थान भाग रहे आरोपी को सरेंडर करने कहा तो वह मोटरसाइकिल पटक कर पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने भी सेल्फ डिफेंस में बैक फायर किया जिससे की आरोपी को गोली लग गई और वह वहीं पर ढेर हो गया। आरोपी का नाम छोटू उर्फ जहीर बताया जा रहा है। इसके साथ ही रविवार को 2 आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिसवालों ने उनके पैर में गोली मार दी थी जिससे वे घायल हो गए थे, और उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी की जा रही है।
घटना के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने सोमवार को कहा "कानून अपना काम सख्ती से करेगा. अपराधी अच्छे से समझ ले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बनेगी।

Latest Videos

क्या है मामला
13-14 मई की दरम्यानी रात आरोपी नौशाद, शहजाद, गुल्ला, दिलशाद और बबलू खान ने 400 बारातियों को दावत खिलाने के लिए 4 काले हिरण और एक मोर शिकार किया था। जिसकी जानकारी मिलते ही वहां पुलिस उन्हे पकड़ने गई जिसपर शिकारियों ने उन पर फायर किए थे जिसमें एक SI समेत तीन पुलिसकर्मी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मौके पर एक शिकारी नौशाद की भी एनकाउंटर में मौत हो गई थी. दूसरा शिखारी शहजाद राघोगढ़ पहाड़ी के पास एनकाउंटर में ढेर हो गया था। उसके बाद एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया और दो अन्य अपराधी घायल है. इसके अलावा चार की तलाश जारी है. जल्द ही उन चारों को भी ढूंढ लिया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal