थप्पड़बाज आशिक: स्कूल से लौट रही छात्रा को बीच सड़क किया प्रोपज, तू शादी कर रानी बना दूंगा, फिर मारे थप्पड़

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से सरेराह एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां स्कूल से लौट ही दसवीं की छात्रा के साथ आरोपी  युवक ने पहले तो लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया, जब उसने मना कर दिया तो उसके साथ बीच सड़क पर मारपीट करने लगा।

हरदा. मध्य प्रदेश में आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की वारदातें सामने आ रही हैं। इसी बीच हरदा जिले से एक मनचले की गजब दबंगाई सामने आई है। जहां वो  स्कूल की एक छात्रा को बीच सड़क पर रोकता है और उसे शादी करने के लिए प्रोपज करता है। लेकिन जब लड़की मना कर देती है तो उसे जोर से थप्पड़ भी मार देता है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को पता चली तो तत्काल आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।

शादी का ऑफर ठुकराया तो लड़की को पीटने लगा
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली यह घटना हरदा जिले के  हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां  दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा 19 सितंबर स्कूल से अपने घर लौट रही थी। उसके साथ उसकी कुछ सहेलियां भी थीं। जैसे ही वो आधे रास्ते पहुंची तो पहले से दो दोस्तों के साथ इंतजार कर रहा आरोपी आनंद छात्रा को रोक लेता है। इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की से ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि बीच सड़क उसको पीटा भी।

Latest Videos

वो करता है छेड़छाड़ और उसके दोस्त बनाते रहे वीडियो
आरोपी को जैसे ही लड़की दिखती है तो वह उसे पहले तो बीच रास्ते में रोकता है। फिर उससे बात करने की कोशिश करता है। लेकिन छात्रा उसे इग्नोर कर देती है। फिर वो जबरदस्ती करने लगता है। जबकि लड़की उसे छोड़ देने और घर चले जाने की जिद करती रहती है। आरोपी उससे कहता कि तू बस मेरी बाइक पर बैठ जा, अपन कहीं चलते हैं। इतना ही नहीं उसके दो दोस्त इस घटना का बाकाएदा वीडियो भी बनाते रहते हैं। जब लड़की उसकी एक बात भी नहीं मानती तो आखिरी वो उसे थप्पड़ मारकर भाग जाता है। घटना के 7 दिन तक पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले पर संज्ञान लिया गया।

छात्रा ने पुलिस को बताई उस घटना की पूरी डिटेल
वहीं पीड़ित लड़की ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा-आनंद नाम का युवक उसे आए दिन परेशान करता है। वह जहां भी जाती है उसका पीछा करते हुए आ जाता है और छेड़छाड़ करने लगता है। लड़की ने कहा कि उस दिन भी मैं अपनी सहेलियों के साथ आ रही थी, लेकिन आनंद ने रोका और जबरदस्ती करने लगा। मैंने उसके हाथ जोड़े और घर जाने के लिए कहा और उसका ऑफर ठुकरा दिया तो वह इस बात पर इतना गुस्सा हो गया कि मेरे गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी आनंद ठाकरे व उसके दो अन्य दोस्तों के खिलाफ कई केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit