नवजात का गर्भनाल काटा और कैंची फंसी छोड़ी, शिकायत की तो 3 दिन बाद अस्पताल बुलाकर निकाली

Published : Feb 01, 2022, 10:54 AM IST
नवजात का गर्भनाल काटा और कैंची फंसी छोड़ी, शिकायत की तो 3 दिन बाद अस्पताल बुलाकर निकाली

सार

घर पर बच्चे के रोने पर परिजन ने कपड़ा हटाकर देखा तो नवजात की गर्भनाल में कैंची लटक रही थी। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना आशा कार्यकर्ता को दी। इसके बाद प्रसूता को अस्पताल बुलाया गया।

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां हटा कस्बे के सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने ऐसी गंभीर लापरवाही बरती, जिसकी वजह से नवजात बच्चे की जान मुश्किल में आ गई। यहां नर्सिंग स्टाफ ने गर्भनाल काटने के बाद नवजात बच्चे के साथ कैंची फंसी छोड़ दी और चले गए। बाद में परिजन नवजात को लेकर घर चले गए। इधर, बच्चे के लगातार रोने से परिवार वालों ने कपड़ा हटाकर देखा तो लापरवाही देखकर चौंक गए। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की।

पीड़ित रामगोपाल लोधी ने बताया कि वह मानपुरा गांव का रहने वाला है। 29 जनवरी को उसकी पत्नी रेखा लोधी (24 साल) को प्रसव पीड़ा हुई तो उसने हटा नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि अभी डिलीवरी होने में वक्त लगेगा। इसी बीच, प्रसूता बाथरूम गई, जहां दोपहर करीब 1.30 बजे उसका प्रसव हो गया। सूचना पर स्टाफ प्रसूता को वार्ड में लेकर आए। नर्स ने नवजात का गर्भनाल कैंची से काटा और कैंची गर्भनाल में ही फंसी छोड़ दी। नवजात को कपड़े में लपेट दिया। इसके बाद प्रसूता और नवजात की छुट्टी कर शाम को घर भेज दिया गया। 

3 दिन बाद गर्भनाल से निकाली कैंची 
घर पर बच्चे के रोने पर परिजन ने कपड़ा हटाकर देखा तो नवजात की गर्भनाल में कैंची लटक रही थी। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना आशा कार्यकर्ता को दी। इसके बाद प्रसूता को अस्पताल बुलाया गया और 3 दिन बाद यानी 31 जनवरी को नवजात को अस्पताल बुलवाकर कैंची निकाली गई। रामगोपाल ने मामले की शिकायत हटा के SDM से की। उन्होंने लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।

आज से फिर School जाएंगे बच्चे: जानिए किन राज्‍यों में खुले रहे स्कूल, तो किन स्टेट में अभी भी बंद, देखिए लिस्ट

बड़ी खबर: मध्य प्रदेश में कल से फिर खुलेंगे स्कूल, एक्सपर्ट की सलाह के बाद CM शिवराज ने लिया ये फैसला

CM शिवराज के साथ हुआ हादसा: सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसले, सरिया घुसने से पैर लहूलुहान, उत्तराखंड दौरा किया रद्द

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील