बेटे को जीत में ट्रॉफी मिले इसके लिए दुआ कर रहे थे माता-पिता, लेकिन घर लौटी कफन में लिपटी लाश

होशंगाबाद के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में 4 हॉकी नेशनल प्लेयर्स की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा इटारसी-होशंगबाद के बीच नेशनल हाईवे-69 पर हुआ।  इस हादसे की वजह से पूरा इंदौर शहर शोक में डूबा हुआ है।

भोपाल. होशंगाबाद के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में 4 हॉकी नेशनल प्लेयर्स की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की वजह से पूरा इंदौर शहर शोक में डूबा हुआ है। सड़क दुर्घटना में मारे गए चारों खिलाड़ियों में एक शाहनवाज़  हुसैन भी शामिल है। जो तीन बहनों में इकलौता था, मृतक के पिता और बहन इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं की उसकी मौत की खबर मां को बता सकें।

ट्रॉफी की जीत की जगह कफन में लौटी लाश
परिजनों ने रोते हुए कहा कि वह हमसे कह कर गया था कि वो हॉकी टूर्नामेंट मैडल और ट्रॉफी के साथ घर लौटेगा। हम उसकी जीत के लिए दुआ भी कर रहे थे, हमने सोचा था हमारा बेटा हंसते-हंसते ट्रॉफी के साथ आएगा। लेकिन किसको पता था कि उसकी लाश कफन में लिपटी हुई लौटेगी।

Latest Videos

संघर्ष के बाद पहुंचा था यहां तक
जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज़ बहुत मेहनती था, वह यहां तक अपनी मेहनत के दम पर पहुंचा था। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उसके पिता ड्राइवरी का काम करके परिवार के 6 ,सदस्यों का खर्चा चलाते हैं। उनका यकीन था एक दिन बेटा जरुर कुछ अच्छा करेगा जिससे उनके घर की हालत सुधर जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं सोचा था जिससे खुशियां मिलने वाली थी, वो ऐसे छोड़कर चला जाएगा।

कोच की आंखों में थे आंसू
शाहनवाज़ हुसैन के कोच मोहम्मद याकूब अंसारी ने बताया कि वह बहुत ही ज्यादा लग्नशील था। उसे जो भी बोला जाता था वह मन लगाकर उसको पूरा करता था। शाहनवाज़ नेशनल प्लेयर्स था देश के स्टेट में हॉकी के कई टूर्नामेंट खेल चुका था। इस बार हमको यकीन था वह जीत की ट्रॉफी जीतेगा।

यहां हुआ ये दर्दनाक हादसा
यह दर्दनाक हादसा इटारसी-होशंगबाद के बीच नेशनल हाईवे-69 पर हुआ। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में आयोजित एक टूर्नामेंट में शामिल होने भोपाल से गए थे। जानकारी के मुताबिक चारों में से एक खिलाड़ी आदर्श हरदुआ का बर्थ-डे था। वह सभी खिलााड़ी रविवार रात आयोजकों से परमिशन लेकर इटारसी गए थे। क्योंकि वह इटारसी का रहने वाला था। सोमवार सुबह वे वापस होशंगाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

ट्रॉफी जीतने के मकसद से आए थे चारों नेशनल प्लेयर्स
टूर्नामेंट के आयोजन नीरज भास्कर ने मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 6.45 बजे हुआ। घायलों को होशंगाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे में आदर्श हरदुआ, ग्वालियर के अनिकेत, इंदौर के शहनवाज और जबलपुर के आशीष लाल की मौत हो गई।  होशंगबाद में ध्यानचंद अकादमी अखिल भारतीय हॉकी ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेने के लिए आए थे चारों नेशनल प्लेयर्स।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS