मप्र के गुना में महिला ने फ्रेंड के साथ मिलकर युवक को दी बर्बर सजा, आंगारों से दागा-फोड़ दी आंख

Published : Jun 15, 2022, 01:18 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 04:43 PM IST
मप्र के गुना में महिला ने फ्रेंड के साथ मिलकर युवक को दी बर्बर सजा, आंगारों से दागा-फोड़ दी आंख

सार

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक खौफनाक क्राइम सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने साथियों के साथ एक युवक को बेरहमी से पीटा। कपड़े उतार अंगारों से दागा, आंखें फोड़ खून तक निकाला। पीड़ित चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को रूह कंपा देने वाली सजा दी। पहले तो पीड़ित के भीषण गर्मी में कपड़े उतारे गए, इसके बाद उसकी बेहरमी से पिटाई की गई। इतने में मन नहीं भरा तो दहकते अंगारों से शरीर को दागा गया। फिर उसकी एक आंख इस कदर फोड़ी की खून बहने लगा। युवक को दिखना बंद ह हो गया। 

पुलिस को सुनाई पीड़ित ने आपबीती
दरअसल, यह खौफनाक क्राइम गुना जिले के विजयपुर इलाके का है। मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी आपबीती सुनाई। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों पर एक्शन लिया है। हालांकि घटना पांच दिन पुरानी यानि शुक्रवार की है, लेकिन मामला अब सामने आया है।

 कपड़े उतारकर अंगारों से दागा...फोड़ दी आंखें
पीड़ित युवक गोपाल सिंह बंजारा ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को  पंजेड़ा गांव में बाबूलाल बंजारा के यहां अपनी उधार के दिए पैसे लेने के लिए गया था। इसी दौरान रात 8 बजे गांव के ही जहां एक महिला ने अपने दो साथियों के साथ रास्ते में रोक लिया। तीनों ने मिलकर पहले तो गाली-गलौज करने लगे फि जमकर पिटाई की। मैंने जब विरोध किया तो उन्होंने दोनों आंखों में लकड़ी घुसा दी। जिससे एक आंख से खून बहने लगा। उसमें दिखना भी बंद हो गया। इसके बाद कपड़े उतारकर अंगारों से दागा गया। में हाथ-पैर जोड़ता रहा, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। वह तो बेहरमी से पिटाई करते रहे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के अगले दिन ही राघोगढ़ थाने में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।  वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसका मेडिकल ठीक से नहीं कराया। साथ ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि जो वीडियो दिख रहा है उसमें महिला अपने साथी आरोपियों के साथ युवक के हाथ-पैर पकड़कर मारपीट करते दिख रहे हैं। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी