
इंदौर, मध्य प्रदेश. फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों पर बेवजह लोहे की रॉड से हमला करने वाले एक सिरफिरे को पुलिस ने CCTV की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है। उसकी हरकतों के कारण घरवालों ने घर से निकाल दिया था। शहर के नलिया बाखल इलाके में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सड़क किनारे सो रहे मजदूर पर इस सिरफिरे ने रॉड से हमला किया था। मनोज नामक यह मजदूर गंभीर रूप से घायल है। उसे एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई थी।
तीसरी आंख ने पकड़वा दिया...
पुलिस को हमलावर के बारे में कोई सूचना नहीं थी। लेकिन जब आसपास के CCTV कैमरे खंगाले गए, तो आरोपी हाथ में रॉड लिए जाते दिखाई पड़ा। सर्राफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि करीब आधा सैकड़ा CCTV कैमरे खंगालने के बाद आरोपी का सुराग लगा था। इसके बाद गोराकुंड इलाके से आरोपी अजीत को पकड़ लिया गया। आरोपी हाल में एक हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर छूटकर बाहर आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन बदमाश है। वह पहले भी इस तरह फुटपाथ पर सोने वाले लोगों पर हमला कर चुका है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।