मंदिर की दानपेटी में मिले यूरो-डॉलर, किसी में मिला चेक, एक में मिली चिट्ठी- लिखा था हे भगवान मेरी शादी करवाओ

इंदौर स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में आए दान के पैसों की गिनती चल रही है। दान पेटी खुलते ही पहले ही दिन उसमें से लाखों के यूरो-डॉलर, रुपए और सोने चांदी के गहनों से लेकर मोदक और लोगों की मन्नतों वाली अर्जियां निकलीं।

इंदौर(Madhya Pradesh). इंदौर स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में आए दान के पैसों की गिनती चल रही है। दान पेटी खुलते ही पहले ही दिन उसमें से लाखों के यूरो-डॉलर, रुपए और सोने चांदी के गहनों से लेकर मोदक और लोगों की मन्नतों वाली अर्जियां निकलीं। इन दान पेटियों को भरने के बाद खोला गया है। इन्हें इसके पूर्व तकरीबन पांच महीने पहले खोला गया था। बताया जा रहा है कि इन दान पेटियों की गिनती का सिलसिला पांच दिन तक चलेगा।

गौरतलब है कि इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से गिनती के दौरान विदेशी मुद्रा डॉलर और यूरो निकल रहे हैं। इससे ये बात साफ़ है कि गणपति बप्पा के भक्त दुनिया भर में फैले हैं जो यहां दर्शन करने आते हैं। 5 महीने बाद इस मंदिर की दानपेटियां खोलीं गईं जिसमें पहले दिन 28 लाख रुपए 100 ग्राम का सोने का बिस्किट,सोने की दो अंगूठी,सोने का मूषक,सोने का स्वास्तिक और सोने के मोदक व लोगों की मन्नतों वाली अर्जियां निकलीं।

Latest Videos

किसी ने लिखा हे भगवान मिल जाए सरकारी नौकरी- किसी ने लिखा मेरी शादी करवाओ 
खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में कई भक्तों ने अपनी अर्जियां भी लिख कर डाली थीं, जो गिनती के समय बाहर निकल रही हैं। इन पत्रों में किसी ने लिखा है कि हे भगवान मेरी बीमारी दूर करो, किसी ने लिखा गरीबी काट दो। किसी ने लिखा है हे भगवान मुझे सरकारी नौकरी मिल जाए, तो कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि हे भगवान मेरी शादी करवाओ। कुछ अर्जियों में बहन व भाइयों की शादी की मन्नत वाली अर्जियां भी मिली हैं।

पांच दिन और चलेगी दान पेटियों की गिनती
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक तिल चतुर्थी से पहले दान पेटियों की गिनती का कार्य शुरू किया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैमरों की निगरानी में दान पेटी से निकली राशि की गिनती की जा रही है। पहले दिन 7 दान पेटियों को खोला गया है। इनमें विदेशी मुद्रा के साथ 28 लाख रुपये की राशि निकली जिसे बैंक में जमा करा दिया गया। भक्तों ने भगवान गणेश को सोने-चांदी के सिक्के और आभूषण भी अर्पित किए। उन्होंने बताया कि चेक के जरिए भी भक्तों ने अपनी आस्था प्रकट की है। अभी तक 1,6,14,26, 37, 39 और 40 नंबर की दान पेटियों की गिनती की गई है। इसमें 100 ग्राम सोने का बिस्कट, 2 ग्राम सोने का सिक्का भी निकला है।

इसे भी पढ़ें...

ग्वालियर में 4 पैरों वाली बच्ची ने लिया जन्म, कोई कह रहा चमत्कार तो कोई बता रहा देवी का अवतार

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara