शिवरात्रि पर कपल की दर्दनाक मौत, बीच सड़क खून से लथपथ पत्नी की छाती पर सिर रख चीखता रहा पति

Published : Feb 22, 2020, 10:48 AM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 02:20 PM IST
शिवरात्रि पर कपल की दर्दनाक मौत, बीच सड़क खून से लथपथ पत्नी की छाती पर सिर रख चीखता रहा पति

सार

इंदौर. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने मामला सामने आया है। जहां एक भीषण हादसे में शिवरात्रि के दिन पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। आलम यह था कि दोनों एक-दूसरे का नाम लेने के अलावा और कुछ नहीं कर सके।

इंदौर. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने मामला सामने आया है। जहां एक भीषण हादसे में शिवरात्रि के दिन पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। आलम यह था कि दोनों एक-दूसरे का नाम लेने के अलावा और कुछ नहीं कर सके।

पति-पत्नी के ऊपर से यूं निकल गए ट्रक के दोनों पहिए
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शुक्रवार दोपहर इंदौर के नवलखा चौराहे पर हुआ। तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक के दोनों पहिए पति-पत्नी के ऊपर से निकल गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अपनी नानी की गमी में जा रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, मृतक सुनील उज्जैन का रहने वाले था। वह अपनी पत्नी सरिता के साथ बाइक से नानी की गमी में शामिल होने जा रहा था। लेकिन पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही मौके पर मृतक के मामा सतीश कुमावत पहंचे। 

सिर से बह रहा था खून और बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे
जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दोनों के सिर से खून की धारा बह रही थी। पत्नी के छाती पर सिर रखकर पति बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। कुछ देर बाद ही उनके प्राण निकल गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं