हनीमून पर विदेश गए, लेकिन पति साथ नहीं सोया, पत्नी बोली वह संबंध नहीं बना सकता, रोज बनाता है बहाना

मध्य प्रदेश की फैमिली कोर्ट में एक हाई प्रोफाइल मामला आया है। जहां एक पत्नी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा-मेरा पति दांपत्य जीवन लायक नहीं है।

भोपाल. (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश की फैमिली कोर्ट में एक हाई प्रोफाइल मामला आया है। जहां एक पत्नी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही अदालत से शादी का खर्च और भरण-पोषण के लिए सवा करोड़ दिलवाने की अर्जी लगाई है। 

हनीमून पर विदेश गए, लेकिन पत्नी से नहीं बनाए संबंध
दरअसल, यह मामला राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में आया है। जहां मुंबई में एक आईटी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर पर उसकी पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा। मेरा पति दंपत्य जीवन निभाने लायक नहीं है। शादी के चार साल बाद भी उसने एक बार भी मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। जब कभी में उसके करीब जाती हूं तो वह कोई ना कोई बहाना बना देता है। आज तक उसने मुझको कभी भी छआ तक नही है। बता दें कि इस मामले में प्रधान न्यायधीश आरएन चंद ने काउंसिलिंग के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जज साहब ने पति का मेडिकल कारन की भी सिफारिश की है।

Latest Videos

3 साल में मेरे पास एक बार भी नहीं सोया
महिला ने कहा मेरा निकाह 2016 में हुआ था। शादी के तुरंत बाद हम हनीमून पर विदेश ले गए। लेकिन वहां भी उसने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाता रहा। फिर वह मुझको भोपाल में अपने परिजनों के पास छोड़कर मुंबई चला गया। कुछ दिनों बाद में जब मायके गई थी तो वहीं से मुंबई पहुंच गई। उसने जैसे मुझको देखा तो वह गुस्सा होने लगा और मेरे साथ मारपीट करने लगा। हालांकि में वहां पर मैं कई दिन तक उसके साथ रही। जब में उसके पास सोने के लिए जाती तो वह उठकर चला जाता था। ज्यदा कुछ कहती तो मारपीट करने लगता।

पत्नी ने कहा-मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी....
मैंने अपने पति से कई बार कहा अगर कोई परेशानी हो तो आप अपना मेडिकल चैकअप करा लीजिए। लेकिन अब वह ना तो मुझको साथ रख रहा है और ना ही अपनी बीमारी की जांच करा रहा है। वह शारीरिक संबंध बनाने लायक नहीं था। इसके बावजूद भी उसके घरवालों ने समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे। इसलिए मेरी जिंदगी दांप पर लगा दी। 

पति ने संबंध बनाने पर बताई ये वजह...
वहीं इस मामले पर पति का कहना है कि उसने मेरी पूरी बनी बनाई इज्जत दांप पर लगा दी। पत्नी ने दांपत्य जीवन वाली बात मेरे घरवालों और रिश्तेदारों से कहकर मेरी प्रतिष्ठा दांप पर लगा दी। हां में उसको हनीमून पर विदेश ले गया था। जहां मैंने उससे संबंध बनाने के लिए कुछ समय मांगा था। क्योंकि में कुछ अलग तरह का आदमी हूं। क्योंकि में मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ने के बाद ही शारीरिक रुप से जुड़ने में यकीन रखता हूं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video