हैवान बना मदरसा शिक्षकः मासूम से की दरिंदगी, शिकायत करने आए परिवार पर बाप बेटों ने बरसा दिए लाठी- डंडे

Published : Oct 08, 2022, 05:07 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 09:53 AM IST
हैवान बना मदरसा शिक्षकः मासूम से की दरिंदगी, शिकायत करने आए परिवार पर बाप बेटों ने बरसा दिए लाठी- डंडे

सार

इंदौर के मध्यप्रदेश में एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां एक मदरसे के शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को ही तार तार करने का मामला सामने आया है। इसके बाद शिकायत करने के बाद आरोपी परिवार के तीन लोगों ने मारपीट कर फरार हो गए।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर 8 अक्टूंबर के दिन एक हैरान करने मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने गुरू शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है। दरअसल इंदौर शहर के एक मदरसे में 12 वर्षीय एक लड़की के साथ उसके शिक्षक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। इतना ही इसकी शिकायत करने पर आरोपी के परिवार ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की। मामला इंदौर जिले के चंदन नगर थाने का है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह है मामला
मासूम  पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज पुलिस थाने की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि मासूम का प्रवेश मदरसे में सितंबर महीने में कराया गया था। जहां पर पढ़ाने के दौरान वहां पढ़ाने वाले 52 वर्षीय शिक्षक की मासूम पर गंदी नजर पड़ी। इसके बाद आरोपी शिक्षक पढ़ाने के दौरान मासूम के साथ अश्लील हरकते करने लगा वह उसको गलत जगहों पर छुने की कोशिश करने लगा। इसके बाद आरोपी ने कुछ दिन पहले  ही पीड़िता जब अपने अन्य दोस्तों के साथ मदरसे से पढ़कर जाने लगी तो आरोपी शिक्षक ने पाठ पूरा नहीं पढ़ने का बोलकर उसको रोका फिर उसके साथ दरिंदगी की। और किसी को भी यह बात नहीं बताने की धमकी दी।

आरोपी के बेटों ने भी मारपीट
मासूम ने अपने साथ मदरसे में हुई वारदात को अपने घर पर अपने माता-पिता को बताया तो। वे लोग अपने अन्य रिश्तेदार के साथ आरोपी शिक्षक के घर पहुंचे तो उसके बेटों ने पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट करते हुए पिता और चाचा की लोहे की छड़ से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मदरसा शिक्षक के खिलाफ आईपीसी के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही शिक्षक के दोनो बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच चंदननगर थाना निरीक्षक अभय नेमा कर रहे है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी