हैवान बना मदरसा शिक्षकः मासूम से की दरिंदगी, शिकायत करने आए परिवार पर बाप बेटों ने बरसा दिए लाठी- डंडे

इंदौर के मध्यप्रदेश में एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां एक मदरसे के शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को ही तार तार करने का मामला सामने आया है। इसके बाद शिकायत करने के बाद आरोपी परिवार के तीन लोगों ने मारपीट कर फरार हो गए।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर 8 अक्टूंबर के दिन एक हैरान करने मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने गुरू शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है। दरअसल इंदौर शहर के एक मदरसे में 12 वर्षीय एक लड़की के साथ उसके शिक्षक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। इतना ही इसकी शिकायत करने पर आरोपी के परिवार ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की। मामला इंदौर जिले के चंदन नगर थाने का है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह है मामला
मासूम  पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज पुलिस थाने की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि मासूम का प्रवेश मदरसे में सितंबर महीने में कराया गया था। जहां पर पढ़ाने के दौरान वहां पढ़ाने वाले 52 वर्षीय शिक्षक की मासूम पर गंदी नजर पड़ी। इसके बाद आरोपी शिक्षक पढ़ाने के दौरान मासूम के साथ अश्लील हरकते करने लगा वह उसको गलत जगहों पर छुने की कोशिश करने लगा। इसके बाद आरोपी ने कुछ दिन पहले  ही पीड़िता जब अपने अन्य दोस्तों के साथ मदरसे से पढ़कर जाने लगी तो आरोपी शिक्षक ने पाठ पूरा नहीं पढ़ने का बोलकर उसको रोका फिर उसके साथ दरिंदगी की। और किसी को भी यह बात नहीं बताने की धमकी दी।

Latest Videos

आरोपी के बेटों ने भी मारपीट
मासूम ने अपने साथ मदरसे में हुई वारदात को अपने घर पर अपने माता-पिता को बताया तो। वे लोग अपने अन्य रिश्तेदार के साथ आरोपी शिक्षक के घर पहुंचे तो उसके बेटों ने पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट करते हुए पिता और चाचा की लोहे की छड़ से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मदरसा शिक्षक के खिलाफ आईपीसी के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही शिक्षक के दोनो बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच चंदननगर थाना निरीक्षक अभय नेमा कर रहे है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल