मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को सब्जी मंडी में हुई चोरी के मामले में 2 लड़कों को पीटने के केस में पुलिस ने 3 संदिग्ध आरोपियों को अरेस्ट किया है। वहीं पूरे मामले के मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी की जा रही है।
इंदौर ( Indore).मध्य प्रदेश के इंदौर शहर मे शनिवार के दिन सब्जी मंडी में हुए तालीबानी सजा मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। दरअसल यहां नकदी चोरी करने के आरोप में दो नाबालिगों को वाहन से घसीटने के साथ मारपीट करते हुए कुछ लोगों द्वारा प्रताड़ित किया गया था। जिस मामले में सोमवार को कार्यवाही करते हुए राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने दो आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उसके बारे में भी जानकारी सामने आई है।
यह था पूरा मामला
मामला इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर फल-सब्जी मंडी (चोइथराम सब्जी मंडी) का है। जहां एक वेजिटेबल सेलर ट्रक से प्याज की बोरियां लेकर पहुंचा था। वह उसी वाहन में मोबाइल व पर्स रखकर जगह पता करने निकल गया। तभी वहां घूम रहे दो नाबालिगों ने गाड़ी में सामान रखा देखा और इनमें से एक ने मोबाइल और पर्स चुरा लिया था। जबकि दूसरा चोर भी चोरी करने के इरादे से ट्रक में घुसा लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उसे भीड़ ने पकड़ लिया फिर उसके साथी को भी बुलवाया। जिसके बाद मंडी के लोगों ने नाबालिगों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। रिक्शे से बांधकर घसीटा। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दो पकड़ाए, मुख्य आरोपी फरार
इस मामले में बच्चों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो लोगों को अरेस्ट किया, जबकि इस पूरी घटना का मुख्य आरोपी खड़वा जिले का सब्जी व्यापारी घटना के बाद से फरार हो गया है। पुलिस दबिश देने उसके घर गई तो वहां भी ताला लगा हुआ मिला। उसके घर के सभी सदस्य गायब थे।
मामले की जांच में जुटी राजेंद्रनगर पुलिस थाना ने जानकारी दी है कि बच्चों को पीटने के मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े-Video: नाबालिगों को गाड़ी से बांधकर घसीटा पार कर दी बर्बरता की हद, चोरी की तालिबानी सजा