
इंदौर, मध्य प्रदेश. प्रेमी के लिए अपने पति को बार-बार छोड़कर जाना पत्नी की जिंदगी पर भारी पड़ गया। गुस्से में आकर पति ने उसकी हत्या कर दी। मामला इंदौर के बेटमा का है। आरोपी ने पहले पत्नी को हार्ट अटैक आना बताया। फिर कहा कि उसने सुसाइड कर लिया। इसके बाद पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी को दबोच लिया गया। आरोपी ने पत्नी को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया था। इसके बाद गला दबा दिया था। आरोपी रातभर लाश के पास बैठा रहा था।
बदनामी से परेशान था पति...
बेटमा पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त को खबर मिली थी कि माचल गांव की रहने वाली संजू कुंवर राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। संजू के पति भारतेंद्र उर्फ दिलीप सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। बल्कि अपने कुछ रिश्तेदारों को गुमराह करके पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया है। आरोपी ने रिश्तेदारों को बताया था कि संजू को हार्ट अटैक आया था। वहीं, जब पुलिस ने पूछताछ की..तो वो कहने लगा कि संजू ने सुसाइड की है। हालांकि जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो दिलीप ने सच उगल दिया। उसने बताया कि संजू फरवरी में अपने प्रेमी अमर खारौल के संग भाग गई थी। इसके बाद वो घर लौट आई। इससे परिवार की समाज में बदनामी हो रही थी। 3 अगस्त को संजू इलाज के बहाने आरोपी को लेकर बेटमा गई। यहां से फिर वो प्रेमी के संग भाग गई।
बाल काटकर पत्नी को किया घर में बंद..
इस घटना से दिलीप को गहरा झटका लगा। उसने पत्नी को ढूंढा और अपने साथ घर ले आया। यहां उसने पत्नी के बाल काटे..उसे मारा-पीटा और घर में बंद कर दिया। संजू के नाम 2 बीघा जमीन है। दिलीप को लगा कि अगर वो फिर से भाग गई, तो उसके साथ जमीन भी हाथ से चली जाएगी। इसके बाद उसने हत्या का षड्यंत्र रचा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।