
इंदौर (मध्य प्रदेश). पति-पत्नी के विवाद और तलाक के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। साथ ही कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। बीवी ने कहा-उसका पति जबरन उसे नॉनवजे खिलाता था, जब मैं मना करती तो दिन-दिनभर भूखा रखता है। अब यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है।
पिता बेटी की शादी में खर्च किए करोड़ों रुपए...फिर भी पति मांगता दहेज
इंदौर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता की शादी मार्च 2016 में जयपुर के रहने वाले अंकित फतेहपुरिया के साथ हुई थी। जहां शादी में दहेज के रूप में लड़की के पिता ने सोना-चांदी, हीरे के गहने समेत करीब एक करोड़ रुपए का दहेज दिया था। इसके अलावा काफी धूमधाम से शादी की थी, जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हुए थे।
कमरे में बंद करके रखता-किसी से मिलने नहीं देता था
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता ने अपनी गुंजाइश से ज्यादा शादी में पैसा दिया था। लेकिन विवाह के एक दो महीने बाद ही अंकित और उसके घरवालों ने फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह आए दिन छोटी-छोटी बातों पर ताना मारने लगे। साथ ही अंकित कहता था कि जाओ पिता के घर से एक करोड़ रुपए और लेकर आए। जब में इसका विरोध करती तो मेरे साथ मारपीट करता। फिर उसने मेरा घर से निकलना तक बंद करवा दिया। इतना ही नहीं जयपुर में मेरी एक बुआ रहती हैं, उनसे मिलने के लिए भी नहीं जाने देता था। ना ही किसी से फोन पर बात करने देता।
पति ने नरक बना दी थी पत्नी की जिंदगी
पीड़िता ने बताया कि जब मैंने दहेज लाने के लिए मना कर दिया तो वह मानसिक प्रताड़ित करने लगा। उसको पता था कि मैं शाकाहारी हूं, फिर भी वो नानवेज खाने के लिए दबाव बनाता था। वह होटल से नानवेज लाता और जबरन खिलाने की कोशिश करता। मैं विरोध करती तो दिनभर भूखा-प्यासा रख कमरे में बंद कर देता। इसके साथ ही जानवरों की तरह बुरी तरीके से पीटने लगता। पीड़िता ने कहा कि यह बात मैंने अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने अंकित और उसके घरवालों से समझाने की कोशिश की। कई बार सुलह की कोशिश की, आरोपी पति को अपने घर इंदौर बुलाकर और जयपुर आकर खूब समझाया। कुछ दिन तो ठीक से रहता, फिर अपने तरीके पर आ जाता। उसने ऐसे हालात कर दिए कि मुझे ससुराल छोड़ना पड़ा। इसके बाद अब पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।