इंदौर में कांस्टेबल ने किया सुसाइड, कुछ दिन पहले मिला था प्रमोशन, पति-पत्नी सरकारी नौकरी में फिर भी टेंशन

इंदौर से चौंक देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में थे, सिपाही फिर भी पारिवारिक समस्या को लेकर डिप्रेशन में था।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2022 10:01 AM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी से लौटकर फांसी लगकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को सोने का बोलकर कमरे में गया था, लेकिन सुबह जब दरवाजा खोला तो शव फंदे से लटका मिला। हैरानी की बात यह है कि कांस्टेबल को कुछ दिन पहले ही प्रमोशन मिला था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि पिछले कुछ दिन से वो पारिवारिक बातों को तनाव में चल रहा था। 

पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में फिर भी टेंशन
दरअसल, यह दुखद मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर की है। जहां पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल मोहन (40) सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। लेकिन सोमवार सुबह वो अपने ही घर में फंदे पर लटका मिला। मोहन के परिवार में उसकी पत्नी जया सोलंकी और दो बेटे हैं। वह मूल रूप से खरगोन का रहने वाला था। वह द्वारकापुरी थाने में पदस्थ था। जबकि उसकी  पत्नी जिला कोर्ट में बाबू के पद पर पदस्थ है।  मोहन के पिता पीएचई विभाग में पदस्थ थे। वहीं उसका छोटा भाई ठेकेदारी के काम करता है। मोहन की तीन बहने हैं।

Latest Videos

कुछ दिन पहले ही मिला नौकरी में प्रमोशन...
बता दें कि मोहन ने बतौर कांस्टेबल के तौर पर साल 2007 में पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी। कुछ दिन पहले ही उसे विभाग ने प्रमोशन दिया है। जिसके बाद वह हेड कॉन्स्टेबल बना गया था। लेकिन वह फिर भी खुश नहीं था, क्योंकि वो पारिवारिक कलह के चलते तनाव में था। बताया जाता है कि रोजाना उसका पत्नी से विवाद भी होता था। हालांकि अभी पुलिस को यह पता नहीं चला है कि कांस्टेबल ने सुसाइड किस वजह से की। वहीं मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। लेकिन उसके मोबाइल की जांच की जा रही है, जिससे कुछ सुराग हाथ लग सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts