मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ विशेष समुदाय के लोग मनचाहा प्यार और वशीकरण को दिलाने के लिए गारंटी वाले पर्चे बांट रहे थे। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पूरी गैंग एक प्लान के मुताबिक अवैध काम करने वाले थे।
इंदौर, हर प्यार करने वाला चाहता है कि वह जिससे प्रेम करता है वो उसका हमसफर बने। लेकिन सामाज और परिवार के चलते कईयों का यह सपना अधूरा रह जाता है। कुछ इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए इंदौर शहर में एक विशेष समुदाय का युवक शहर में मनचाहा प्यार और लव मैरिज कराने के लिए एक झाड़ फूंक वाले बाबा के पर्चे बांट रहा था। जिस पर फुल गांरटी के साथ यह बात लिखी थी कि एक बार बाबा के पास आइए और अपनी सारी मुरादें पूरी कीजिए। इतना ही नहीं इस पर्चे पर मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी सारी सच्चाई सामने आ गई।
पहले युवक को जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले
दरअसल, इंदौर के इंद्रा नगर में यह युवक 'झाड़फूंक वाले बाबा' के नाम से लोगों को पर्चे बांट रहा था। जिसमें 'मनचाहा प्यार और वशीकरण' को काबू करने वाली जैसी बातें लिखी थीं। जैसे ही कॉलोनी के कुछ लोगों को यह युवक संदिग्ध लगा तो उन्होंने इसकी जानकारी इंदौर बजरंग दल के संयोजक तन्नू शर्मा को दी। इसके बाद उनके सदस्यों ने आकर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पहले तो उसकी जमकर पिटाई की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पहले खुद को बताया गोली पाटीदार फिर बोला मैं-गुलाम नबी
बता दें कि जब बजरंग दल के लोगों ने इस युवक को पकड़ा तो उससे उसके साथियों के बारे में जानकारी ली। युवक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोलू पाटीदार बताया। लेकिन बजरंग दल के सदस्यों को उस पर शक हुआ और सख्ती की गई तो उसने अपना असली नाम गुलाम नबी बताया। पूछताछ में पता चला कि इनका पूरा एक गिरोह है जो पूरे शहर में इस तरह के पर्चे बांट रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों का पर्चे बांटने के पीछे कोई बड़ी वजह है जिसके लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पर्चे बांटने की वजह का पुलिस लगा रही पता
वहीं इसे पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच अधिकारी छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। उसके पास से वह पर्चे बरामद किए हैं जिन पर मनचाहा प्यार और वशीकरण के बारे में लिखा था। उसके जरिए उसकी पूरी गैंग तक पहुंचा जाएगा। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों का असली मकसद आखिर क्या है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के पर्चे और कार्ड बांटकर सीधे सादे लोगों को प्यार, नौकरी के नाम पर जाल में फंसाया जाता है और मोटी रकम ठगी की जाती है।