बेबस बेटी लाइव आकर करने लगी सुसाइड, लिखा-पापा मैं आपको न्याय नहीं दिला पाई इसलिए छोड़ रही हूं दुनिया

5 महीने पहले किरण के पिता  तरुण सिंह राजपूत की हत्या हो गई थी। बेटी पुलिस से हत्यारों को सजा दिलवाने और अपने परिवार के न्याय की मांग कर रही थी। जब उसको इंसाफ नहीं मिला तो उसने सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या करने लगी। विडियो  शेयर करते हुए कहै कि प्रशासन दोषियों को बचा रहा है।

भोपाल. सोशल मीडिया पर इन दिनों मध्य प्रदेश की बेटी किरण राजपूत का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उसने रविवार को प्रशासन की अनदेखी की वजह से लाइव सुसाइड करने की कोशिश करते हुए अपने हाथ की नस काट ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस 15 मिनट के भीतर ही उसके घर पहुंच गई और उसको सकुशल बचा लिया गया और अस्पताल में एडमिट करा दिया। दरअसल, 5 महीने पहले किरण के पिता  तरुण सिंह राजपूत की हत्या हो गई थी। बेटी पुलिस से हत्यारों को सजा दिलवाने और अपने परिवार के न्याय की मांग कर रही थी। जब उसको इंसाफ नहीं मिला तो उसने सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या करने लगी। विडियो  शेयर करते हुए कहै कि प्रशासन दोषियों को बचा रहा है।

बेटी ने रोते हुए बयां किया पिता की मौत का दर्द
किरण के इस कदम के बाद प्रशासन हरकत में आया, वहीं एएसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बेटी के साथ अन्याय नहीं होगा। उसे न्याय जरूर मिलेगा। आरोपी चाहे जो भी हो, पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। किरण ने विडियो  शेयर करते हुए रोते हुए अपना दर्द बयां कि और कहा कि प्रशासन दोषियों को बचा रहा है।

Latest Videos

12 आरोपियों को जेल भेज चुकी है पुलिस
वहीं इस मामले में डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि अफसरों के संज्ञान में बात लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिछले केस में युवती की रिपोर्ट पर थाना गोविंदपुरा पुलिस कुल 12 लोगों पर केस दर्ज कर सभी आरोपियों जेल भेज चुकी है। इस मामले में चालान भी पेश किया जा चुका है। इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

सीएम ऑफिस के चक्कर काट रहीं किरण को भगा देते थे पुलिस वाले
दरअसल, यह घटना भोपाल के उस गोविंदपुरा इलाके की है जहां से महज कुछ ही दूरी पर सभी मंत्रियों और अधिकारियों का निवास है। गोविंदपुरा इलाके की किरण राजपूत करीब 6 महीनों से अपने पिता तरुण सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा दिलवाने और अपने परिवार के न्याय की मांग कर रहीं थीं। उन्होंने अपने सुसाइड नोड में और ट्वीटर पर शेयर किए विडियो में बताया कि वह लंबे समय से सीएम ऑफिस के चक्कर काट रही हैं पर उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला। मुख्यमंत्री से मिलना तो दूर पुलिस वाले मुख्यमंत्री आवास के सामने भी खड़े नहीं होने दे रहे हैं। 

 

16 अप्रेल को हुई थी किरण के पिता की हत्या
सूत्रों के मुताबिक, किरण के पिता की 16 अप्रेल 2020 को करीब आधे दर्जन गुंडों ने उनके घर में घुसकर हत्या कर दी थी और उनके छोटे भाई का भी सिर फोड़कर उसे जख्मी कर दिया था। 16 अप्रेल के बाद से 2 दिनों तक गंभीर हालत में रहे तरुण सिंह ने 18 अप्रेल को दम तोड़ दिया था। बता दें कि मोहल्ले में रहने वाले ही कुछ मनचले युवक उसके घर के सामने हर रोज इकट्ठे होकर गाली गलौज करते थे। जिस पर जब उसने उन लोगों को मना किया तो उन्होंने किरण के पिता की जान ले ली। इस घटना के बाद से लगातार उनकी बेटी किरण मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगा रही थी कि उसके पिता के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन प्रशासन की अनदेखी की वजह से अब उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है। 

किन अफसरों पर आरोप लगा रहीं है किरण?
किरण ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रशासन के कुछ आला अधिकारियों ने हमारे गवाहों के बयानों में फेरबदल कर दिया गया है। उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर हत्यारों के पक्ष में किया और फिर चार्जशीट तैयार की है। किरण ने अपने 15 गवाहों के साथ पुलिस अधिकारी आर एन चौहान के खिलाफ कारवाई की मांग की है।' इसके साथ ही किरण ने कहा है कि आर एन चौहान रिश्वतखोर हैं और उनके बैंक बैलेंस और कॉल रिकॉर्ड की जांच होनी चाहिए। ट्वीट के माध्यम से यह भी बताया कि इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ने मेरा फोन नंबर ब्लॉक कर रखा है और अब चार्जशीट भी बिगाड़ दी है। 

किरण की मां के साथ पुलिसवालों ने किया दुर्व्यव्हार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब वे और उनकी मां ललिता राजपूत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो गोविंदपुरा में मौजूद ASI अरविन्द कौरव द्वारा दुर्व्यव्हार किया गया और उन्हें भागने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा था इसके अलावा एफआईआर और पोस्टमार्टम में भी कई सारी खामियां हैं।

(वीडियो बनाने के पहले किरण ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था।)

क्या कहा गोविंदपुरा TI अशोक परिहार ने?
इस मामले में एशियानेट न्यूज से बात करते हुए गोविंदपुरा टीआई अशोक परिहार ने कहा कि किरण राजपूत के पिता की हत्या के मामले में अबतक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीआई परिहार के मुताबिक, पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ चालान बनाकर कोर्ट में पेश कर दिया है। अब मामला कोर्ट की निगरानी में है। किरण द्वारा आज की गई आत्महत्या की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि किरण जिस क्षेत्र में रहती है वह शाहपुरा थाने में आता है। शाहपुरा थाने ने अस्पताल में लड़की को इलाज के लिए भेज दिया है और आगे उनसे बयान लिया जाएगा।

मजदूरी करके घर का पेट पालते थे तरुण सिंह राजपूत
किरण राजपूत के पिता तरुण सिंह एक प्राइवेट कंपनी मे मजदूर थे अपने बीवी बच्चो के लिए सुबह 8 से शाम 8 तक मेहनत करते थे, अपनी पढाई का खर्च निकलने के लिए खुद किरण और उनकी सभी बहनें और उनकी माँ पार्क में खिलौने बेंचा करती थी।

किरण की मां का बुरा हाल
किरण राजपूत 3 बहन और दो भाई हैं जो 14 और 10 साल के हैं। पिताजी की ह्त्या के बाद माँ का बुरा हाल है, वे बार बार बेहोश हो जाती हैं और एक ही बात बार-बार कहती हैं की उन हत्यारो को उम्र कैद या फांसी की सजा दिलाऊँगी। किरण की दो बहने हैं और दो छोटे भाई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल