28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम भी नहीं है। माना जा रहा है कि उपचुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व दूरी बनाकर चल रहा है।
इंदौर । मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसे लेकर भाजपा (BJP) ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (JyotiradityaScindia) का नाम 10वें स्थान पर रखा गया है। जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, खुद सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर। कल डिजिटल रथ से भी गायब थे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे। क्या हालत हो गई भाजपा में? भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब हैं?’
पीएम का भी नहीं है नाम
भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम भी नहीं है। माना जा रहा है कि उपचुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व दूरी बनाकर चल रहा है। लिस्ट में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम भी नहीं है, लेकिन स्थानीय नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
यह है बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची
लगता है सिंधिया का उपयोग हो गया पूरा
कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा के सारे स्टार अपनी आभा खो चुके हैं। कांग्रेस तो पहले से ही जानती थी कि भाजपा का काम उपयोग करो और फेंको है। लगता है सिंधिया का उपयोग वहां पूरा हो चुका है।