कबाड़ से कंचन, भोपाल के कलाकारों ने 28 फीट लंबी, 10 फीट चौड़ी और 12 फीट ऊंची ये दुर्लभ रुद्र वीणा बनाई

कबाड़ और अन्य कचरा(scraps and trash) भी बड़े काम का होता है। अब इस कलाकारी को ही देखिए! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलाकारों के एक ग्रुप ने स्क्रैप और कचरे से 5 टन वजनी एक दुर्लभ 'रुद्र वीणा' तैयार कर दी। वीणा 28 फुट लंबी, 10 फुट चौड़ी और 12 फुट ऊंची है।

भोपाल (Bhopal). कबाड़ और अन्य कचरा(scraps and trash) भी बड़े काम का होता है। अब इस कलाकारी को ही देखिए! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलाकारों के एक ग्रुप ने स्क्रैप और कचरे से 5 टन वजनी एक दुर्लभ 'रुद्र वीणा' तैयार कर दी। वीणा 28 फुट लंबी, 10 फुट चौड़ी और 12 फुट ऊंची है। 15 सदस्यों के ग्रुप को इसे तैयार करने में लगभग 6 महीने का समय लगा। पढ़िए गजब रुद्र वीणा से जुड़ीं अन्य बातें...


कलाकारों का कहना है कि इसे बनाने में लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए गए। कलाकारो की टीम का दावा है कि यह अब तक बनी दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा(world’s biggest Rudra Veena) है। इसे व्हीकल्स के स्क्रैप जैसे चेन, गियर, बॉल-बेयरिंग, तार आदि से तैयार किया गया है। यह रुद्र वीणा तैयार करने वाले कलाकारों में से एक पवन देशपांडे के मुताबिक, "वीणा को कबाड़ से कंचन-Kabaad Se Kanchan की थीम पर तैयार किया गया है। टीम के 15 कलाकार छह महीने तक डिजाइन बनाने, कबाड़ इकट्ठा करने और फिर इसे बनाने में लगे रहे। आखिरकार कचरे से बनी सबसे बड़ी वीणा तैयार हो गई।

Latest Videos


इस टीम के एक कलाकार ने कहा-"हम एक भारतीय विषय-Indian theme पर काम करना चाहते थे, ताकि हमारी नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति के बारे में अधिक जान सके। रुद्र वीणा अपने आप में अनूठी है। इसे शहर में ऐसी जगह लगाया जाएगा, जहां लोग इसके साथ सेल्फी ले सकें।  पवन देशपांडे ने कहा, "हम इसमें एक म्यूजिक सिस्टम और लाइट्स भी लगाएंगे, ताकि यह और सुंदर दिखे।"

कलाकार ने आगे कहा, "अब तक, हमने एक ऐसी जगह की पहचान की है, जो शहर में अटल पथ पर स्थित है, जहां इसे रखा जा सकता है।" बता दें कि भोपाल में न्यू मार्केट के पास सरकार ने अटल पथ बनाया है। यह एक आइडल रोड है। वीणा बनाने वाली टीम ने दावा किया, 'हमने रिसर्च किया है कि कबाड़ और कचरे से इतनी बड़ी वीणा कभी नहीं बनी। यह भोपाल ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी वीणा है। 

यह भी पढ़ें
गिनीज बुक ने खोज निकला दुनिया का सबसे छोटा आदमी, Big Boss वाले अब्दु भी इनसे लंबे
सुहागरात से पहले दूल्हे ने 'गधे का बच्चा' किया गिफ्ट, इमोशनल हो गई दुल्हन, गधे संभाले हैं PAK की इकोनॉमी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara