हेगड़े के बयान पर बोले कमलनाथ, पज्ञा पर कार्रवाई होती तो गांधी जी को कोई नहीं करता अपमानित

महात्मा गांधी पर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक एवं निंदनीय बताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व ने यदि बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली अपनी सांसद (प्रज्ञा सिंह ठाकुर) के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज कोई गांधीजी को इस तरह अपमानित करने की हिम्मत नहीं करता।

भोपाल. महात्मा गांधी पर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक एवं निंदनीय बताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व ने यदि बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली अपनी सांसद (प्रज्ञा सिंह ठाकुर) के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज कोई गांधीजी को इस तरह अपमानित करने की हिम्मत नहीं करता।

ट्वीट कर भाजपा पे किया कटाक्ष

Latest Videos

कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद (अनंत हेगड़े) द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक, बेहद निंदनीय।’’ उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा नेतृत्व ने यदि बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद (भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर) के खिलाफ दिखावटी कार्रवाई की बजाय, कड़ी कार्रवाई की होती तो शायद आज गांधीजी के बारे में इस तरह कहने की किसी की हिम्मत नहीं होती।

यह कहकर कमलनाथ ने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा।

BJP स्पष्ट करे वह गांधी के साथ है या गोडसे के साथ

कमलनाथ ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि भाजपा स्पष्ट करे कि वह किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की?’’  खबरों के मुताबिक हेगड़े ने पिछले दिनों बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया था कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था।

मोदी ने प्रज्ञा पर कहा था, वो उन्हें कभी माफ नहीं कर सकेंगे

दरअसल, प्रज्ञा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को दो बार देशभक्त बता चुकी हैं। उनके बयान को लेकर संसद में जमकर हंगामा भी हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रज्ञा के इस विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि वह उन्हें (प्रज्ञा) कभी माफ नहीं कर सकेंगे। हालांकि इसके बाद भी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम