
कटनी (katni). मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरगवां इलाके में गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी पर शनिवार के दिन हुई लूट के मामले में कार्रवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को मंडला जिले के निवास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनकी पहचान करने में लगी है। इसके लिए पुलिस टीम दूसरे स्टेट गई हुई है। कटनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंडला के रास्ते से भाग रहे थे, बिहार की गैंग के है मेंबर
मामले की जांच दे रहे पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी स्लीमनाबाद से ढीमरखेड़ा का रूट लेते हुए वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने आरओपियों की फोटो भेजी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस को दो बाइक सवार लोगों पर पुलिस को शक हुआ। जिसका पुलिस ने पीछा करना शुरू किया जिसमें एक बाइक सवार लोग फरार हो गए जबकि दूसरी मोटर सवार लोगो को अरेस्ट कर लिया। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 20 हजार रुपए, एक बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनो डकैत बिहार निवासी है। उनकी पहचान पटना निवासी सुभम तिवारी और बक्सर निवासी अंकुश साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी पहचान कंफर्म करने के लिए पुलिस की एक टीम को पटना भेजा है। इसके साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
गैंगलीडर कर चुका है, कई किलो सोना चोरी
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि इस गैंग ने अलग अलग राज्यों के जिलों ( धनबाद, आगरा, हावड़ा) के कई स्थानों पर फाइनेंस कंपनी में जहां गोल्ड लोन दिया जाता है, वहां पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 300 किलो सोने की लूट की है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि इस गैंग के लीडर को 29 अगस्त के दिन उदयपुर जिले में 24 किलो सोने के साथ 11 लाख रुपए की लूट में बिहार की बेऊर जेल में बंद है।
ये है पूरा मामला
कटनी शहर के बरगवां क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी में शनिवार 26 नवंबर की सुबह 9:30 बजे करीब ऑफिस ओपन हुआ। काम चलने के दौरान करीब 10:30 बजे चार बदमाश ऑफिस में घुसते है जबकि दो लोग बाहर खड़े होकर निगरानी रख रहे थे। बदमाशों ने वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को धमकाते हुए वहां कस्टमर का जमा हुआ गोल्ड लेकर फरार होने लगे। वे लोग पीछा नहीं करे इसके लिए वे कंपनी के एक कर्मचारी को भी अपने साथ बैठा कर ले गए। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए रविवार के दिन दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़े- ग्वालियर में 3 मिनट में 1.20 करोड़ की लूट, लुटेरे बाइक से आए- कार सवार को तमंचा लगाया, और पैसे लेकर हुए फरार
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।