दो बेटों ने कर दिया मां का बंटवारा, लेकिन जब छोटे ने नहीं खोला दरवाजा..तो बड़े ने कर दिया हंगामा

Published : Jun 25, 2020, 11:16 AM IST
दो बेटों ने कर दिया मां का बंटवारा, लेकिन जब छोटे ने नहीं खोला दरवाजा..तो बड़े ने कर दिया हंगामा

सार

यह शर्मनाक तस्वीर उस मां के बेटे की है, जिसे अब दो लड़कों में से कोई अपने साथ रखना नहीं चाहता। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बड़े बेटे को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराया। मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है। बुजुर्ग की देखभाल करने की जिम्मेदारी दोनों बेटों ने बांट रखी है। लेकिन जब छोटे बेटे का टर्न आया, तो उसने मां के लिए दरवाजा ही नहीं खोला। इस घटना को संभालने पहुंची पुलिस भी शॉक्ड रह गई कि वो किसे समझाए। बड़ी मुश्किल में बड़ा बेटा ही मां को अपने साथ घर ले गया।

कटनी, मध्य प्रदेश. जिस मां ने अपने दो बेटों को 9 महीने कोख में पाला। उनकी भूख-प्यास का खुद से पहले ध्यान रखा..चलना सिखाया और हर परेशानियों से बचाया, अब वही बेटे मां को दूर रखना चाहते हैं। आर्थिक तंगी का हवाला देकर कोई भी बुजुर्ग मां की जिम्मेदारी उठाना नहीं चाहता। यह शर्मनाक तस्वीर ऐसी ही एक मां के बेटे की है, जिसे अब दो लड़कों में से कोई अपने साथ रखना नहीं चाहता। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बड़े बेटे को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराया। मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है। बुजुर्ग की देखभाल करने की जिम्मेदारी दोनों बेटों ने बांट रखी है। लेकिन जब छोटे बेटे का टर्न आया, तो उसने मां के लिए दरवाजा ही नहीं खोला। इस घटना को संभालने पहुंची पुलिस भी शॉक्ड रह गई कि वो किसे समझाए। बड़ी मुश्किल में बड़ा बेटा ही मां को अपने साथ घर ले गया।


छोटे बेटे ने दरवाजा ही हीं खोला..
यह तस्वीर बुधवार को कटनी में देखने को मिली। बड़ा बेटा शाजापुर में रहता है, जबकि छोटा कटनी में। दोनों बेटों ने मां की देखभाल की जिम्मेदारी बांट रखी है। मां अभी बड़े बेटे के घर में थी। उसे लेकर बड़ा बेटा कटनी आया था। लेकिन जब छोटे बेटे को इसकी भनक लगी, तो उसने दरवाजा ही नहीं खोला। बड़ा भाई चिल्लाता रहा, लेकिन उसने झांककर देखा और अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मां को रखने से मना कर दिया। बड़ा भाई काफी देर तक मां के साथ छोटे भाई के दरवाजे पर खड़ा रहा। बाद में पुलिस का सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की बात सुनी। बड़े भाई ने कहा कि मां को रखने के लिए समझौता हुआ है। लेकिन छोटा भाई अब मुकर रहा है। पुलिस ने दोनों को काफी समझाया। बाद में बड़ा बेटा मां को लेकर शाजापुर लौट गया।

रंगनाथ नगर के थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि छोटा बेटा बार-बार अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला दे रहा था। अभी बड़ा बेटा मां को अपने साथ ले गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Metro : किराए से लेकर टाइमिंग तक, कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो..सब जानिए
Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव